दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, दोस्तों ने ही घटना को दिया अंजाम
फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बारो भिठ्ठा के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
बरौनी.
फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बारो भिठ्ठा के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना शनिवार की शाम लगभग चार बजे फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद वार्ड 26 बारो भिठ्ठा पर की बतायी जा रही है. मृतक युवक की पहचान नप बरौनी वार्ड 26 निवासी निरंजन यादव का लगभग 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है. लोगों के मुताबिक शनिवार की शाम लगभग चार बजे मृतक युवक के घर के पास खेत से सटे एक निर्माणाधीन भवन बेल गाछ के पास चार दोस्त मोबाइल पर गेम खेलते देखे गये और अचानक तीखी आवाज से लोग चौंक गये. आवाज की दिशा में जब ग्रामीण पहुंचे तो अचेता अवस्था में मृतक राहुल को देखा और उसके परिजन को सूचना दिया. मृतक के बीच मस्तक में छेद पाया गया और खून का रिसाव हो रहा था. मृतक के शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी. बावजूद परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लाइफ लाइन एवं एलेक्सिया हास्पिटल बेगूसराय ले गये. लेकिन युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो चुकी थी. एलेक्स निदेशक डाॅ धीरज शांडिल्या ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से लगभग 30 मिनट पहले युवक की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन मां, दोनों बहन का रो रोकर बुरा हाल था और रोते रोते बेहोश हो रही थी. वहीं घटना की सूचना पर डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, मृणाल गौरव, अनंत कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. वहीं फाॅरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक घटना में शामिल तीन युवक को तत्काल फुलवड़िया थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. इस संबंध में डीएसपी तेघड़ा डाॅ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि घटना की किस कारण घटी इस कारण का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. घटना में शामिल अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.दसवीं का छात्र था मृतक, परीक्षा देने तीन दिन पहले घर आया था : ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक अपने गांव में नहीं रहता था. वह अपनी फुआ के यहां चकिया थाना क्षेत्र के कहा में रहता है. और तीन चार दिनों पहले ही 10वीं की परीक्षा जो लगभग 12 दिन बाद होना था के लिए गांव आया था और शनिवार को अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही मोबाइल पर गेम खेल रहा था और दोस्तों के ही गोली का शिकार हो गया और हंसी मजाक और गेम के चक्कर में युवक की जान चली गयी. मृतक के पिता, बहन और मां का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक को तीन बहन था और दो भाई में वह बड़ा था. घटना किस कारण और कैसे घटी यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा. हालांकि ग्रामीणों में गेम खेलने के दौरान दोस्तों के द्वारा गोली मारे जाने की चर्चाएं है. जिस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. घटना में शामिल तीन युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की सूचना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है