12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीन के चदरा से निर्मित वर्ग कक्ष में नौवीं के छात्र-छात्राओं ने पढ़ने से किया इनकार

क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर में वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं ने टीन के चदरा से बने वर्ग कक्ष में पढ़ने से साफ़ इंकार कर दिया है.

चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर में वर्ग नवम के छात्र-छात्राओं ने टीन के चदरा से बने वर्ग कक्ष में पढ़ने से साफ़ इंकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार इसके लिए विधिवत छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखा है. जिसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने बताया है कि भीषण गर्मी के सबब टीन के चदरा से निर्मित वर्ग कक्ष में अध्यापन कार्य कर पाना मुश्किल हो रहा है. नतीजा है कि बच्चे गर्मी से मूर्छित होकर वर्ग कक्ष में गिरने लगे हैं. वहीं छात्र विकास कुमार, आदर्श राज, शिवम् कुमार, दिलखुश कुमार इत्यादि ने आवेदन पत्र में प्रधानाध्यापक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि उक्त कमरे का तापमान बढ़ जाने के कारण कई बच्चे बीमार हो गए हैं. जबकि कई बच्चे बीमार होने के कगार पर पहुंच गए हैं. इसलिए हमें नया वर्ग कक्ष देने हेतु आवश्यक एवं सार्थक प्रयास करें. अन्यथा ऐसा नहीं होने पर मजबूरी में हमलोगों को पढ़ाई से वंचित होना पड़ेगा. तथा हम लोग विद्यालय को छोड़ देंगे. विदित हो कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ साथ मध्य विद्यालयों में भी अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के के पाठक के निर्देश पर छात्र अनुपात में वर्ग कक्ष का निर्माण विद्यालय के छतों पर टीन के चदरा से तैयार करवाया गया है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो लगभग सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों का यही हाल है. बच्चे टीन के चदरा से निर्मित वर्ग कक्ष में पढ़ाई करने से आना-कानी करने में लगे हैं. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बीईओ अतहर हुसैन ने बताया विभाग के निर्देश पर ऐसे वर्ग कक्ष का निर्माण करवाया गया है. वर्तमान में तापमान अधिक होने के कारण छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी मिली है. जबतक मौसम खुशगवार नहीं हो जाता तब तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. साथ ही छात्र-छात्राओं की परेशानी एवं उनकी शिकायत से वरीय अधिकारी को प्रतिवेदित किया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था कर छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य निरंतर चालू रखा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें