Begusarai News : विश्वकर्मा योजना के लंबित आवेदनों का शीघ्र निबटारा करने का निर्देश

Begusarai News : सदर प्रखंड के सभाकक्ष में शनिवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ रविशंकर कुमार ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 9:31 PM
an image

बेगूसराय. सदर प्रखंड के सभाकक्ष में शनिवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ रविशंकर कुमार ने की. बैठक में विश्वकर्मा योजना की पंचायतवार समीक्षा की गयी. कमोवेश सभी पंचायतों की लॉगिन में बड़े पैमाने पर आवेदन पेडिंग पाये गये. मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने सभी कार्यपालक सहायकों को अपने-अपने पंचायतों के मुखिया से समन्वय स्थापित कर आइडी-पासवर्ड लेकर विश्वकर्मा योजना के आवेदनों को 24 घंटे के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि इस योजना में 18 व्यवसायों को शामिल किया गया है. योजना के दायरे में बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर शामिल हैं. इसी तरह योजना का लाभ गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरों, शिल्पकारों को भी मिलता है. इस योजना को गति प्रदान करने में सभी मुखिया का अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गयी. वहीं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा में 15वीं वित्त व षष्टर राज्य वित्त आयोग की राशि का खर्च करने के लिए योजनाओं की इंट्री कराने का निर्देश दिया. साथ ही ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बीपीआरओ प्रगति सिंह ने सभी पंचायत सचिवों को योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित गति लाने का निर्देश दिया. बीपीआरओ ने बताया कि अब पंचायतों में कर्मियों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगेगी. दो-तीन दिनों में सभी पंचायतों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे. बैठक में कबीर अंत्येष्टि, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना व मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के बारे में जानकारी साझा की गयी. इस अवसर पर जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि के अलावे प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार, मुखिया अरविंद कुमार साह, कृष्ण कुमार पोद्दार, पवन सदा, ललिता देवी, अहमद हुसैन, असगर इमाम, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार पासवान सहित सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, लेखापाल व कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version