Begusarai News : सीएम ने बखरी को दी बाइपास, नप कार्यालय, आइटीआइ कॉलेज व सड़क की सौगात

Begusarai News : शनिवार को बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बखरी ने नगर परिषद की लगभग 21 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:20 PM
an image

बखरी. शनिवार को बेगूसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बखरी ने नगर परिषद की लगभग 21 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए. इनमें 17 करोड़ से अधिक की राशि से बने आइटीआइ बखरी एवं राज्य योजना अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग की 178 लाख से अधिक की राशि से निर्मित नगर सरकार भवन, बखरी का उद्घाटन किया गया है. जबकि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में एक करोड़ 98 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

नगर पर्षद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में एक करोड़ 98 लाख रुपये की विकास योजनाओं का किया गया शिलान्यास

इसके अलावा चिर-परिचित बाइपास रोड बखरी के डरहा पुल से बाबा उजान स्थान से होते हुए सोनिहार के रास्ते खगड़िया जिला के बहादुरपुर तक निर्माण की घोषणा की गई है. वही 342.50 लाख की लागत से तैयार बेला बहुआरा मोइन का जीर्णोद्धार,जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव के द्वारा अनुशंसित बहुआरा के पूर्व प्रमुख तुलसी ताती के घर से विनोही यादव के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य 14.789 लाख, परिहारा के तेजनारायण शर्मा के जमीन से कारो पंडित के घर तक मिट्टी, ईंट सोलिंग व पीसीसी निर्माण कार्य 14.754, मध्य विद्यालय परिहारा में मिट्टी भराई, पीसीसी आदि के लिए 14.723 लाख, पुरानी दुर्गा स्थान पोखर परिहारा में छठ घाट निर्माण 14.947, बहुआरा के हरेराम शर्मा के घर से जनार्दन यादव के खेत तक पीसीसी,ईट सोलिंग आदि हेतु 14.872, परिहारा के वार्ड 8 में स्थित पीपल पेड़ के चारों ओर सुरक्षा दीवार व चबूतरा का निर्माण 10.089,राटन ठाकुरवाड़ी से परिहारा सिमान तक पीसीसी निर्माण 14.822 लाख रुपए की योजना का शिलान्यास किया गया है.

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद

वही नगर परिषद के नए प्रशासनिक भवन के उदघाटन के समय मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा, उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, पार्षद अनीता कुमारी, समीर श्रवण, मधुसुदन महतो, उमेश पाठक आदि मौजूद थे. इधर मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं की घोषणा, शिलान्यास और जीर्णोद्धार किए जाने पर स्थानीय लोगों में हर्ष देखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version