Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने बेगूसराय को दी 558 करोड़ की सौगात, 640 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Pragati Yatra: सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान शनिवार को बेगूसराय में 558 करोड़ की लागत से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

By Anand Shekhar | January 18, 2025 4:14 PM
an image

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत शनिवार को बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने में 558 करोड़ रुपये की 640 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें विभिन्न विभागों की 176 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और 382 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

सीएम ने किया कोनवार झील का हवाई सर्वेक्षण

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने बेगूसराय के कोनवार झील का हवाई सर्वेक्षण किया और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने मटिहानी प्रखंड के ग्राम पंचायत मनिअप्पा में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, सीढ़ी घाट और जलमीनार के जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया. नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले में प्रस्तावित बाइपास सड़क के साइट प्लान का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए और उन्हें तय समय के भीतर पूरा किया जाना चाहिए.

इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन

  • 18 करोड़ 41 लाख की लागत से निर्मित सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
  • 10 करोड़ 53 लाख की लागत से निर्मित 75 बेड का अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का उद्घाटन किया गया.
  • 7 करोड़ 69 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मटिहानी का उद्घाटन किया गया.
  • 4 करोड़ 73 लाख की लागत से निर्मित एनएच-31 गुप्ता लखमीनिया बांध का उद्घाटन किया गया.
  • 4 करोड़ 13 लाख की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित सिहमा बरारी बंदोबस्त का उद्घाटन किया गया.
  • 3 करोड़ 42 लाख की लागत से बेला बहुआरा मोईन के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया.
  • 3 करोड़ 18 लाख की लागत से बने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया गया.
  • 3 करोड़ 17 लाख की लागत से हंसपुर से सोनापुर सड़क मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया गया.
  • 2 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया का उद्घाटन किया गया.

Also Read : RJD Meeting: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म, रामचंद्र पूर्वे बने निर्वाचन पदाधिकारी

आगामी प्रगति यात्रा का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा 20 जनवरी को सुपौल पहुंचेगी. उनका 21 जनवरी को किशनगंज, 22 जनवरी को अररिया और 23 जनवरी को सहरसा जाने का कार्यक्रम है. उनकी प्रगति यात्रा 27 जनवरी को पूर्णिया, 28 जनवरी को कटिहार और 29 जनवरी को मधेपुरा में चलेगी.

Also Read : बिहार में इस SP के रौद्र रूप से डरकर मंत्री के भाई ने किया सरेंडर, खूंखार नक्सलियों को भी मनवा चुके हैं लोहा…

Exit mobile version