begusarai News : मनिअप्पा में 18 को पंचायत सरकार भवन व खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे सीएम
begusarai News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को अपने संभावित प्रगति यात्रा को लेकर बेगूसराय आने वाले हैं.
बेगूसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को अपने संभावित प्रगति यात्रा को लेकर बेगूसराय आने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जिला प्रशासन द्वारा मटिहानी प्रखंड की मनिअप्पा पंचायत में उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर जोर-जोर से तैयारी चल रही है. उनकी प्रगति यात्रा को लेकर मटिहानी प्रखंड की मनिअप्पा पंचायत को चिह्नित कर वहां पर तैयारी चल रही है.
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर भवनों को सजाने व संवारने का काम जोरों पर
मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन के अलावा खेल मैदान, दो आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ करोड़ों रुपये की सौगात जिलेवासियों को देंगे. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. मनिअप्पा गांव स्थित एक तालाब का भी निरीक्षण करेंगे. दो नये आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन कर बच्चों से भी मिलेंगे. सीएम मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने के बाद उक्त परिसर में जीविका दीदियों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर पहुंचकर दीदियों से बातचीत करेंगे. इसके अलावा विभिन्न स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे. सीएम जिला कलेक्ट्रेट भवन के कारगिल विजय सभागार भवन में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जिले की विभिन्न योजनाओं का समीक्षा करेंगे. समीक्षा करने के बाद पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.
सदर प्रखंड परिसर में 16.39 करोड़ से बने नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन का भी करेंगे उद्घाटन
इस प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार सदर प्रखंड बेगूसराय परिसर स्थित 16 करोड़ 39 लाख 10 हजार 217 रुपए की लागत से बने नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन का उद्घाटन करने के बाद चिलमिल पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कंकौल परिसर में बने खेल मैदान व चिलमिल पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में बने खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे.सड़कों के किनारे होर्डिंग-बैनर लगाने का काम शुरू
सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान उनके साथ में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, कमिश्नर संजय कुमार सहित जेडीयू और भाजपा के वरीय नेताओं के भी उपस्थित रहने की संभावना है. इधर, सीएम के कार्यक्रम को लेकर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में भी साफ-सफाई व सड़कों के किनारे होर्डिंग-बैनर लगाने का काम भी शुरू हो चुका है. सबसे अधिक उत्साह सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर मनिअप्पा पंचायत के लोगों में है. जहां सुबह से शाम तक चौक-चौराहों से लेकर खेतों में सीएम के आने की चर्चाएं हो रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है