Begusarai News : चाक-चौबंद रही सीएम की सुरक्षा व्यवस्था, शहर से गांव तक के लोगों में दिखा उत्साह
Begusarai News : प्रगति यात्रा में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 563 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से उन्होंने 641 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
बेगूसराय. प्रगति यात्रा में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 563 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से उन्होंने 641 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर सुबह 10:39 बजे मनिअप्पा हेलीपैड पर उतरा. इसके बाद मनिअप्पा पंचायत सरकार भवन भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान मनरेगा द्वारा नौ लाख 69 हजार से बने खेल मैदान का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खेल परिसर में जुडो-कराटे का प्रशिक्षण ले रही बच्चियों से बात की. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये कई काम शुरू किये गये हैं. खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए न सिर्फ राज्य सरकार आर्थिक मदद दे रही है, बल्कि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है. पहले बिहार में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये कोई काम नहीं किया गया था. वर्ष-2005 के बाद बिहार में हर क्षेत्र में विकास के लिये काम किया गया. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.
जीविका दीदियों का बढ़ा आत्मविश्वास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवन में जीविका वीडियो द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि जब मुझे बिहार में काम करने का मौका मिला तो वर्ष 2006 में हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन करवाया इससे जुड़ने वाली महिलाओं को हमने जीविका दीदी का नाम दिया उसे समय की केंद्र सरकार में इस कार्य को सराहा और पूरे देश में इसे आजीविका नाम से चलाया मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका डॉन में आत्मविश्वास बढ़ा है और उनकी बोलचाल रहन-सहन जीवन शैली में भी काफी बदलाव आया है. अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री ने 4,850 जीविका स्वमं सहायता समूहों के 56,260 दीदियों के लिये सामुदायिक निवेश निधि के तहत 48 करोड़ 50 लाख का सांकेतिक चेक प्रदान किया. 22 हजार 132 जीविका स्वमं समूहों की 2 लाख 43 हजार 452 दीदियों के लिये बैंक ऋण के तहत 503 करोड़ 61 लाख रुपये का सांकेतिक चेक दिया.तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक करोड़ 46 लाख से तालाब सौंदर्यीकरण सह सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का रिमोट से उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत जीविका संपोषित मंडप जीविका महिला ग्राम संगठन को तालाब हस्तानांतरण का स्वीकृति प्रदान किया. साथ ही तालाब में मछली का जीरा छोड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि काफी अच्छे ढंग से इस तालाब का सौंदरीकरण किया गया है. सीढ़ीनुमा घाट बनाए गये हैं. इस दौरान उन्होंने मनिअप्पा वार्ड-5 स्थित मोची टोला के समीप नौ लाख 31 हजार की लागत से बने चाइल्ड मनरेगा पार्क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. ग्रामीण जिला आपूर्ति योजना अंतर्गत जल मीनार का भी मुआयना करते हुए उद्घाटन किया.विभिन्न विभागों के लगाये गये 40 स्टॉल
मनिअप्पा गांव में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाएं गये 40 स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आइसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गये. इस दौरान मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 128 लाभार्थियों के बीच 2 करोड़ 56 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया. बिहार लघु उद्यमी योजना के 70 लाभार्थियों के बीच 70 लाख का सांकेतिक चेक प्रदान किया. स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का सांकेतिक चेक, संबल योजना अंतर्गत बैट्री चालित ट्राइसाइकिल की चाभी प्रदान की.
भाजपा व जदयू के नेता रहे उपस्थित
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम के कार्यक्रम मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू नेता अमर कुमार, गौरव सिंह राणा, पिंटू कुमार,अनिता मिश्रा, भाजपा नेता कृष्ण मोहन पप्पू, मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है