मिट्टी का अवैध खनन कर रहे जेसीबी को सीओ ने किया जब्त
अवैध रूप से मिट्टी खनन मामले को लेकर अंचलाधिकारी अब सख्त नजर आने लगे. इसको लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे अवैध रूप के मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी को अंचलाधिकारी रानू कुमार ने जप्त किया.
भगवानपुर, अवैध रूप से मिट्टी खनन मामले को लेकर अंचलाधिकारी अब सख्त नजर आने लगे. इसको लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे अवैध रूप के मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी को अंचलाधिकारी रानू कुमार ने जप्त किया. इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी रानू कुमार ने बताया कि किरतपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे अवैध मिट्टी खनन कर रहे एक जेसीबी को जप्त किया गया. हमलोगों को पहुंचते ही जेसीबी चालक जेसीबी छोड़ कर फरार हो गए. जिसके बाद उक्त जेसीबी को जप्त कर थाने को सुपर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध मिट्टी खनन मामले को लेकर अवैध मिट्टी खनन करने वाले के विरुद्ध विधिसम्मत करवाई की जाएगी. वहीं उक्त जेसीबी को जप्त होने में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने वालों में हड़कंप मच गया. अंचलाधिकारी के गाड़ी के आते देखकर दर्जनों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. विदित हो कि बूढ़ी गंडक नदी में अवैध रूप से मिट्टी खनन होने के कारण उक्त नदी जहां तहां गढ्ढ़ा में तब्दील हो गया है. जिससे बीते दिनों कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है