Begusarai News : जिले में शीतलहर का सितम जारी, अलाव जलाने की मांग

बेगूसराय जिले में पिछले एक सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से आम काफी प्रभावित हुआ है. पशुओं के लिए भी ठंड आफत साबित हो रही है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:14 PM

बेगूसराय. पिछले एक सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. वहीं पशुओं के लिए भी ठंड आफत साबित हो रही है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि पछुआ हवा नहीं चलने की वजह से आमलोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन फिलहाल अगले एक सप्ताह तक ठंड में कमी होने के अनुमान नहीं है. ठंड की वजह से सुबह स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दोपहर के वक्त थोड़ी देर के लिए लोगों को सूर्य के दर्शन जरूर हुए ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी की है. जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के सार्वजनिक स्थलों व चिह्नित चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था की मांग की गयी है. सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार ने कहा कि शहर के सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, काली स्थान चौक, पटेल चौक, ट्रैफिक चौक, हड़ताली चौक आदि स्थानों पर जिला प्रशासन से अलाव व्यवस्था की मांग की है. इनका मानना है कि प्रतिदिन हजारों लोग अपने विभिन्न कार्यो से सुदूर प्रखंड व गांव से शहर मुख्यालय आते हैं. अलाव की व्यवस्था रहने से ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

कक्षा आठ तक सभी स्कूल 11 जनवरी तक रहेंगे बंद

जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम तुषार सिंगला ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय कक्षा 1-8 तक को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. डीएम ने कहा कि बढ़ती ठंड बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित न करें इसको लेकर यह निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि वर्ग आठ से ऊपर सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधि सुबह 09:00 बजे से शाम 03:30 बजे के पहले सावधानी के साथ संचालित की जायेगी. वहीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा.

गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है शीतलहर

भले ही आमलोगों को शीतलहर का सितम हलकान कर रहा हो, लेकिन किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है. किसानों का कहना है कि गेहूं फसल के लिए कुहासे व शीतलहर का होना अनिवार्य है. इसके नहीं होने से पैदावार में कमी आयेगी. शीतलहर को लेकर किसानों के खेतों में लगी गेहूं समेत अन्य फसलें लहलहाने लगी हैं. जिले में अगले छह दिनों का तापमान दिन अधिकतम न्यूनतम छह जनवरी अधिकतम 23 व न्यूनतम 13, सात जनवरी अधिकतम 23, जबकि न्यूनतम 13, आठ जनवरी अधिकतम 21 एवं न्यूनतम नौ, वहीं नौ जनवरी अधिकतम 21 एवं न्यूनतम नौ, 10 जनवरी अधिकतम 21, जबिक न्यूनतम नौ और 11 जनवरी अधिकतम 23 तथा न्यूनतम 10 रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version