Begusarai News : मुंडन कराकर लौटने के दौरान ट्रैक्टर व स्काॅर्पियो के बीच टक्कर, 13 घायल

Begusarai News : सिमरिया से मुंडन कराकर लौटने के दौरान बीहट के रतन चौक पर ट्रैक्टर और सवारी से भरी स्काॅर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:06 PM

बीहट.सिमरिया से मुंडन कराकर लौटने के दौरान बीहट के रतन चौक पर ट्रैक्टर और सवारी से भरी स्काॅर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.सभी घायलों को ग्लोकल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में कुल तेरह लोग घायल हुए हैं. जिसमें 11 व्यस्क और 2 छोटे बच्चे शामिल है.सभी सुरक्षित हैं और आंशिक रूप से घायल हुए हैं. स्काॅर्पियो पर सभी लोग समस्तीपुर,सरायरंजन के बढ़ैइता गांव के रहने वाले हैं.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया से मुंडन संस्कार में भाग लेकर स्काॅर्पियों जीरोमाइल की ओर जा रही थी.इसी दौरान बीहट में रतन चौक के समीप रांग साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई.जिसमें टैक्टर का ईंजन सड़क पर पलट गया और स्काॅर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गया.लोगों की मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्काॅर्पियो विपरीत दिशा में मुड़ गई. वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो इन दोनों की टक्कर में पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी अचानक हुए टक्कर में सड़क पर गिर गया और चोटिल हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एफसीआइ थाना अध्यक्ष अंजलि कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची.दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जेसीबी की मदद से हटाकर थाना ले जाया गया.घटनास्थल पर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया भी मौजूद थी. विदित हो कि इसके पहले 9 जुलाई की अहले सुबह रतन चौक पर ऑटो और कार की टक्कर में पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. घायलों में अरूण कुमार (35 वर्ष), आइसा कुमारी (8 वर्ष), आदित्य कुमार (6 वर्ष), लुखिया देवी (50), आरती देवी (30), पूजा कुमारी (23), अनिता देवी (47), मीना देवी (60), विश्वनाथ दास (50), सकली देवी (50), गीता देवी (40), सानिया कुमारी (17) और इंद्रा देवी (45) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version