पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:32 PM
an image

खोदावंदपुर.

पारिवारिक कलह से तंग आकर सोमवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी लालो दास की पुत्रवधू व राजीव दास की 30 वर्षीय पत्नी सूरत देवी है. विवाहिता की मौत की खबर सुनते ही उसके ससुराल वालों व मायके वालों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पति- पत्नी के बीच किस्ती को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर महिला के पति इ-रिक्शा चलाने चले गये थे और दोनों पुत्र स्कूल में पढ़ने के लिए चला गया था. सास ससुर व देवर दूसरे जगह पर डेरा बनाकर उसी में रह रहे हैं. इसी बीच महिला ने सुनशान देखकर उसने अपने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतका की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मारपीट मामले में चार अभियुक्त हुए गिरफ्तार : भगवानपुर.

थाना क्षेत्र अंतर्गत भर्डीहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि भर्डीहा निवासी विजय कुमार महतो के पुत्र चंद्रमौली कुमार व सत्यनारायण महतो के पुत्र संजय कुमार महतो के बीच जमीनी विवाद में मारपीट मामले को लेकर दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक पक्ष से भर्डीहा निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र संजय कुमार महतो व मनोज महतो है, वहीं दूसरे पक्ष से विजय कुमार महतो के पुत्र चंद्रमौली कुमार व अरविंद महतो के पुत्र मनीष कुमार है. उक्त सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version