Begusarai News : प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना
Begusarai News : प्रखंड व अंचल सहित विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. जिसपर नियंत्रण डबल इंजन की सरकार में नहीं है. आम-अवाम त्राहिमाम में हैं. उक्त बातें प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कही.
भगवानपुर. प्रखंड व अंचल सहित विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. जिसपर नियंत्रण डबल इंजन की सरकार में नहीं है. आम-अवाम त्राहिमाम में हैं. उक्त बातें प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कही. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि सत्ता में बैठे नेताओं को जनसमस्याओं से निपटने की क्षमता कम हो गई है. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते परेशान होना पर रहा है, फिर भी स्थानीय विधायक व सांसद महोदय बेफिक्र हैं. आयोजित एक दिवसीय धरना के माध्यम प्रखंड क्षेत्र को सुखार क्षेत्र घोषित करने, प्रखंड व अंचल कार्यालय को दलाल से चंगुल से मुक्त करने सहित 27 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया. वहीं उपस्थित वक्ताओं ने मनरेगा, स्वास्थ्य, कृषि सहित विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जुलुस निकालकर मेहदौली से प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. उक्त मौके पर पूर्व जिला पार्षद सह कांग्रेस के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम स्वार्थ साह, मंडल अध्यक्ष इन्द्रदेव राय, मो युनीश, मुखिया अनिल सिंह, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती, युवा प्रखंड अध्यक्ष उमेश दास, पूर्व मुखिया नंदलाल राय, राम चन्द्र तांती, रामाशीष सहनी, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, लाल बाबू पासवान, बालेश्वर महतों सहित प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी एवं मंच संचालन पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है