जिले के 10 केंद्रों पर आज एक पाली में होगी सिपाही भर्ती परीक्षा
जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर 18 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.
बेगूसराय . जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर 18 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कहा कि परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक संपन्न होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न हो सके इसको लेकर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई करने का भी प्रशासन ने एलान कर रखा है. सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा केंद्रों में बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, यूएचएस असुरारी, यूएमएस बथौली, श्री सीता राम राय प्लस टू स्कूल रजौरा, यूपीएचआर सेकेंडरी स्कूल भर्रा, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल विष्णुपुर, आरबीएस प्लस टू स्कूल हरपुर, आरजेके प्लस टू स्कूल एवं उत्क्रमित उच्यतर माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है