बेगूसराय. मुजफ्फरपुर-बरौनी सड़क का फोरलेन निर्माण क्षेत्र के लोगों और बिहार के विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाला महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इस परियोजना के लिए 3000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है. जिससे राज्य में यातायात व्यवस्था और कनेक्टिविटी में बड़े बदलाव की उम्मीद है. यह महत्वपूर्ण परियोजना केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह की विशेष पहल और प्रयासों के कारण ही संभव हो पाई है. उक्त बातें भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. श्री वर्मा ने बताया कि तेघड़ा के पूर्व विधायक ललन कुंवर ने इस सड़क को फोरलेन में तब्दील करने का अनुरोध गिरिराज सिंह से किया था. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, सांसद गिरिराज सिंह ने 31 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस मामले की गंभीरता से जानकारी दी थी. गिरिराज सिंह की इस पहल के परिणामस्वरूप, अब इस परियोजना के लिए 3000 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है. गिरिराज सिंह ने इस कदम को बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह सड़क न केवल स्थानीय निवासियों के लिए यातायात की सुविधाएं बढ़ाएगी, बल्कि पूरे राज्य की प्रगति और आर्थिक विकास में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसके निर्माण से मुजफ्फरपुर और बरौनी के बीच यात्रा सुगम होगी, जिससे व्यापार और उद्योगों को नया प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी. उन्होंने आगे कहा कि यह फोरलेन परियोजना बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने और राज्य को विकास की नई राह पर ले जाने में एक अहम कदम साबित होगी. सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से न केवल क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी, बल्कि इसका व्यापक असर राज्य की संपूर्ण आर्थिक और सामाजिक संरचना पर पड़ेगा. भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ,पूर्व विधायक ललन कुंवर, केशव शांडिल्य,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू,रौनक कुमार, विकास कुमार,मृत्युंजय वीरेश ,जिला महामंत्री ,कुंदन भारती राकेश पांडेय ,रामप्रवेश सहनी जिला मंत्री अमित देव,बबलेश पार्थ सारथी, अर्पिता प्रीतम,बेबी कुमारी,संजना जयसवाल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शुभम कुमार युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित सनी, आयुष ईश्वर ,नितिन कुमार सहित अन्य लोगों ने इस कार्य के लिए गिरिराज सिंह को बधाई व धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है