Loading election data...

जिले में जल्द शुरू किया जायेगा खेल भवन का निर्माण : खेल मंत्री

खेल भवन सह व्यायामशाला भवन निर्माण हेतु बेगूसराय जिला मुख्यालय में स्थित बुनियादी विद्यालय, विष्णुपुर बेगूसराय के दूसरे भूखंड का निरीक्षण बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:07 PM

बेगूसराय. खेल भवन सह व्यायामशाला भवन निर्माण हेतु बेगूसराय जिला मुख्यालय में स्थित बुनियादी विद्यालय, विष्णुपुर बेगूसराय के दूसरे भूखंड का निरीक्षण बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के द्वारा किया गया. विदित हो कि पूर्व में ही विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत बेगूसराय जिले के राजकीय बुनियादी विद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय के द्वितीय भूखंड के जमीन पर खेल भवन-सह- व्यायामशाला निर्माण हेतु बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना द्वारा तकनीकी रूप से प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2021 में ही दे दी गयी थी, किंतु अभी तक खेल भवन का निर्माण का कार्य विभाग के द्वारा शुरू नहीं कराया जा सका है. खेल भवन निर्माण में हो रही देरी पर संज्ञान लेते हुए खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने गुरुवार को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार के आग्रह पर चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा कहा गया कि इस जमीन पर बहुत जल्दी खेल भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा. खेल भवन के निर्माण से बेगूसराय जिले के स्थानीय खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बहुत अधिक लाभ मिलेगा. इस भवन में अत्याधुनिक खेल सामग्री के साथ ही साथ निचले तल पर व्यायाम शाला हॉल जिसमें मल्टी जिम, जिम उपकरण ,ट्रेडमिल ,वेट लिफ्टिंग एवं अन्य मल्टी जिमउपकरण, ग्रीन रूम उपलब्ध रहेगा. प्रथम तल पर मिश्रित खेल कार्यों हेतु हॉल, जिसमें ताइक्वांडो ,कुश्ती ,कबड्डी ,बुशु आदि इंडोर खेल का आयोजन किया जा सकता है। द्वितीय तल पर जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय,कॉन्फ्रेंस हॉल एवं योग, एरोबिक्स एक्सरसाइज, टेबल टेनिस खेलों का आयोजन एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि जिले की बेटे एवं बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान हर जगह जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले के नौनिहाल खिलाड़ियों को एक उचित मंच और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर से मल्टीपरपस इंडोर स्टेडियम, मल्टी जिम एवं जिलों में खेल सह व्यायाम का निर्माण कराया जा रहा है. आने वाले समय में बेगूसराय जिला खेलों की नर्सरी होगी ऐसा मुझे विश्वास है. उन्होंने खेल विभाग बेगूसराय के कार्यों की प्रशंसा की. खेल विभाग बेगूसराय के द्वारा जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हमेशा सहयोग करती आ रही है. इस अवसर पर खेल विभाग बेगूसराय की ओर से जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, सोनू कुमार, अमन कुमार, रौशन कुमार, रीतेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version