बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलोथिन व मवेशी चारा समेत अन्य मांगों को लेकर किया हंगामा
दियारे इलाके के बाढ़ पीड़ितों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने से नाराज आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया
बछवाड़ा.
दियारे इलाके के बाढ़ पीड़ितों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने से नाराज आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने सोमवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. बाढ़ पीड़ितो ने जिला प्रशासन समेत स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित बाढ़ पीड़ित अरविंद यादव, राम झड़ी यादव, पशुपति यादव, गौतम यादव, जुगनू कुमार, लाल बाबू यादव, सज्जन यादव, विजय पासवान, झड़ी महतो, सविता देवी, गुड़िया देवी, पार्वती देवी, कविता देवी, सुष्मिता देवी, पिंकी देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि दादुपुर पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा झमटिया पुल पर सामुदायिक कीचेन की व्यवस्था की गयी है, लेकिन वहां सुविधा का घोर अभाव है, हमलोगों से रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लिया गया है और पॉलीथिन का वितरण नहीं किया गया, साथ ही मवेशी के लिए चारा का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. सामुदायिक कीचेन में बच्चों के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया. कभी बारह बजे तो कभी एक बजे बाढ़ पीड़ितों को सामुदायिक कीचेन में खाना दिया जाता है लेकिन तब तक बच्चे भूखे रोते रहते हैं. वही जब खाना के दौरान थाली की मांग की जाती है तो नॉडल पदाधिकारी के द्वारा कहा जाता है कि जिला प्रशासन व संवेदक के द्वारा हमें ऐसा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है इसलिए हम नहीं दे सकते आप लोगों को पत्तल पर ही खाना खाना होगा. वही पीड़ितों ने बताया कि हमलोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश में प्रशासन के द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द हम बाढ़ पीड़ितों को समुचित सुविधा मुहैया नहीं किया गया तो हमलोग जिला व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ एनएच 28 जाम कर प्रदर्शन करेंगे. बताते चलें कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा रविवार की रात बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलोथिन वितरण करने के लिए झमटिया गंगा पुल पहुंचा जहां प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी, आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों के कारण वैरंग वापस भागना पड़ा. वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी समेत अन्य बाढ़ पीड़ित पदाधिकारी से मिलकर अपनी बातों को रखा, वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही बाढ़ पीड़ितों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है