Coronavirus In Bihar : कोरोना संक्रमित लोगों के घर चिपकाये जाएंगे पोस्टर, जिला पदाधिकारी ने दिये निर्देश

बेगूसराय: कोरोना से संक्रमित जो व्यक्ति होम-आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनके घर पर पंपलेट,पोस्टर चिपकाना सुनिश्चित करें. ताकि आसपास के लोगों को भी कोरोना वायरस प्रभावित व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिल सके. जिससे कि वो खुद सतर्क और सुरक्षित रख सकें. उक्त बातें मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कोविड-19 की दैनिक समीक्षा के क्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2020 11:06 AM

बेगूसराय: कोरोना से संक्रमित जो व्यक्ति होम-आइसोलेशन में रह रहे हैं, उनके घर पर पंपलेट,पोस्टर चिपकाना सुनिश्चित करें. ताकि आसपास के लोगों को भी कोरोना वायरस प्रभावित व्यक्ति के संबंध में जानकारी मिल सके. जिससे कि वो खुद सतर्क और सुरक्षित रख सकें. उक्त बातें मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कोविड-19 की दैनिक समीक्षा के क्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कही.

Also Read: Coronavirus In Bihar : कोरोना मरीज का शव लेने से पत्नी ने किया इनकार, स्वीपरों ने किया अंतिम संस्कार…
आवश्यक दवाओं का किट एवं उसके प्रयोग विधि की पर्ची भी उपलब्ध कराने का निर्देश

उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में होम-आइसोलेशन में रह रहे कोरोना प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक दवाओं का किट एवं उसके प्रयोग विधि की पर्ची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बीडीओ को होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना प्रभावित लोगों को निर्धारित अवधि तक प्रतिदिन फॉलोअप करते हुए दूरभाष से संपर्क कर उनके सिम्टम्स व प्रभावित द्वारा होम आइसोलेशन के निर्धारित शर्तो के अनुपालन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.

कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से माइकिंग आदि कराने का भी निर्देश

साथ ही यह भी कहा गया कि एएनएम,आशा कार्यकर्ता के माध्यम से ऐसे व्यक्ति नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करना सुनिश्चित करें. जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से माइकिंग आदि कराने का भी निर्देश दिया ताकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता का प्रसार हो सके. कंटेनमेंट जोन,कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग आदि की समीक्षा के क्रम में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आपसी समन्वय स्थापित कर निर्धारित प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें.

सामाजिक दूरी का अनुपालन संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए बेहद जरूरी

डीएम ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अपनाये जाने वाले सभी शर्तों तथा लॉकडाउन के आदेश का अनुपालन करें. संक्रमण को सीमित करने के संदर्भ में मान्य शर्तों यथा घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग, सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर अच्छी तरह से हाथों को धोना आदि का पालन करें.

घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

इसके अतिरिक्त 60 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के वृद्ध, गर्भवती महिलाएं,गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अतिआवश्यक कार्य नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की. जिला पदाधिकारी ने बताया कि संक्रमित 23 और व्यक्तियों की इलाज की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उन्हें डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया गया है. जिले में अब तक 818 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version