चार जून को कड़ी सुरक्षा में होगी मताें की गिनती, प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में
04 जून को बाजार समिति में सुबह 08:00 बजे से लोकसभा चुनाव का मतगणना होगा. मतगणना की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह बातें कारगिल भवन में मतगणना को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने कही.
बेगूसराय. चार जून को बाजार समिति में सुबह 08:00 बजे से लोकसभा चुनाव का मतगणना होगा. मतगणना की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. यह बातें कारगिल भवन में मतगणना को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने कही. उन्होंने कार्मिक कोषांग से संबंधित मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, उनके प्रशिक्षण एवं प्रवेश पत्र निर्गत करने के संबंध में कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया. सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की मतगणना कार्य में प्रयुक्त होने वाले लेखन सामग्री की उपलब्धता ससमय पूरा करें. मतगणना के पश्चात री-सीलिंग होने वाले इवीएम को व्रजगृह में रखने की तैयारी की भी समीक्षा की गयी. इवीएम सेल के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के पश्चात री-सीलिंग किए गये इवीएम को स्टील बक्से में रखकर वेयरहाउस में रखवाया जायेगा. डीएम ने मजदूरों का आकलन, उपलब्धता और परिवहन का आकलन करने का निर्देश दिया है. वहीं मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरा के लिये उपनिर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. विधि व्यवस्था के नोडल पदाधिकारी को मतगणना के दिन विधि व्यवस्था संधारण करने का आदेश दिया गया. बैठक में एडीएम राजेश कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. वहीं चार जून को होने वाले लोकसभा चुनाव मतगणना स्थल बाजार समिति का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेडिंग, मतगणना टेबल, पीने के पानी की व्यवस्था आदि के बारे में बिंदुबार निर्देशित किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि मतगणना का काम पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है