Bihar News: शौचालय की टंकी में गिरे पति को बचाने में पत्नी भी गिरी, दम घुटने से हो गई दोनों की मौत

Bihar News: बेगूसराय में शौचालय की टंकी में गिरकर दंपत्ति की मौत हो गई. सफाई के दौरान टंकी में झांकने के दौरान पहले पति गिरा और उसे बचाने के प्रयास में पत्नी भी टंकी में गिर गई और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई.

By Anand Shekhar | November 2, 2024 9:07 PM
an image

Bihar News: बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड के महेशपुरा गांव में शनिवार को शौचालय की टंकी में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. दोनों की मृत्यु शौचालय की टंकी में दम घुटने की वजह से हुई है. मृतकों में परोड़ा पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी शंभु सहनी और उनकी पत्नी मूर्ति देवी शामिल हैं. घटना के बाद गांव और परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

पैर फिसलने से शौचालय की टंकी में जा गिरे शंभु

घटना के संबंध में ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि शंभु सहनी के घर शनिवार को ट्रैक्टर चालित मशीन से शौचालय की टंकी की सफाई चल रही थी. इस दौरान टंकी से निकले मलबे को ट्रैक्टर पर लाद कर चालक फेंकने चला गया था. इसी बीच शंभु सहनी टैंक के अंदर झांक कर कुछ देख रहे थे, तभी अचानक से उनका पैर फिसला और वह शौचालय की टंकी में जा गिरे.

पति को बचाने के चक्कर में गिरी पत्नी

पति को शौचालय के टंकी में गिरते देख पत्नी ने हाथ पकड़कर उन्हें बाहर खींचना चाहा, लेकिन वह अपने पट को बाहर तो नहीं खींच पायीं बल्कि वो भी टंकी में जा गिरी. जब सफाई करने वाला ट्रैक्टर लेकर वापस आया तो देखा कि दोनों टैंक में गिरे पड़े हैं. हल्ला होने पर परिजन और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. तिरंत दोनों पति-पत्नी को टैंक से बाहर निकालकर छौड़ाही पीएचसी ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: सरकारी स्कूलों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली खपत पर नजर रखेंगे हेडमास्टर

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पीएचसी में दोनों पट्टी-पत्नी की जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि टैंक में गिरने से पति-पत्नी की मौत होने की सूचना मिलने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

Trending Video

Exit mobile version