Begusarai News : क्रिकेट: मुंगेर, औरंगाबाद, नवादा व नालंदा की टीमें जीतीं

Begusarai News : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 - 25 का आठवां दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय दशकों से गुलजार रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:16 PM
an image

बेगूसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 का आठवां दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय दशकों से गुलजार रहा. अच्छी खासी संख्या में दर्शक गांधी स्टेडियम पहुंचे थे. आज का पहला अरवल और मुंगेर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर अरवल ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर के 116 रन बनायी. मुंगेर की ओर से निहाल ने पांच और बंसल ने तीन विकेट लिये. लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी मुंगेर की टीम ने 13.3 ओवर में सात विकेट से मैच जीत लिया. मुंगेर के ऑलराउंडर निहाल को एक बार फिर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. गांधी स्टेडियम बेगूसराय और रिफाइनरी के दो स्टेडियम में एकसाथ चार मैच खेला गया. उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही.

रोमांचक मुकाबले में औरंगाबाद ने बेगूसराय को एक रन से हराया

दूसरा मैच बेगूसराय और औरंगाबाद के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बेगूसराय ने औरंगाबाद को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. 20 ओवर में चार विकेट खोकर औरंगाबाद में 173 रन बनायी. जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम 172 रन ही बना पायी. रोमांचक मुकाबले में औरंगाबाद की टीम एक रन से जीत गयी. औरंगाबाद के ऑलराउंडर खिलाड़ी विशाल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप के हाथों दिया गया. इन्होंने कहा कि क्रिकेट का खेल रोमांच से भरा हुआ है और यह खेल जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को बताता है. उससे सीख लेकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. इस शानदार आयोजन के लिए उन्होंने शारीरिक शिक्षकों का धन्यवाद किया.

नवादा ने मुजफ्फरपुर को हराया

तीसरा मैच नवादा और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट खोकर 93 रन बनायी. नमन 30 और कृष्णा मुरारी ने अपने टीम के लिए 23 रन बनाये. सत्यम ने नवादा की ओर से पांच विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम ने तीन विकेट खोकर के जीत हासिल कर लिया. हर्ष ने 38 और निमेष ने टीम के लिए 36 रन बनाये. शानदार गेंदबाजी के लिए सत्यम को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

खगड़िया की टीम 58 रन पर सिमटी, नालंदा की टीम जीती

चौथा मैच खगड़िया और नालंदा के बीच खेला गया. नालंदा ने ट्रास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर के 247 रन बनाये. विनीत ने अपने टीम के लिए शानदार 116 रन और आरब ने 56 रन बनाये. सौरभ ने अपनी टीम की ओर से 2 विकेट लिये. लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी खगड़िया की टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गयी. नालंदा ने 191 रन से मैच जीत लिया.

जिले के दो स्टेडियम में चल रहा है टूर्नामेंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version