Crime News: बेगूसराय में छोटी सी बात 12 साल के बच्चे से दरिदंगी, जंजीर से बांध कर बेरहमी से पीटा

Crime News: पीड़ित और आरोपी दोनों का घर आमने-सामने है. बच्चे की पिटाई का आरोपित फरार बताया जा रहा है. इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

By Ashish Jha | September 23, 2024 2:25 PM
an image

Crime News: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में छोटी सी बात पर एक 12 साल के बच्चे के साथ दरिदंगी का मामला सामने आया है. पौधा तोड़ने जैसे मामूली विवाद में लड़के की बेरहमी से पिटाई की गई है. 12 साल के इस पीड़ित बच्चे के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक किसी को पकड़ा नहीं जा सका है. बताया जाता है कि पीड़ित और आरोपी दोनों का घर आमने-सामने है. बच्चे की पिटाई का आरोपित फरार बताया जा रहा है. इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

मां के पहुंचने पर बच्चे की बची जान

स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि लड़के के पैर में जंजीर बंधी है. कुछ लोगों की भीड़ भी वहां नजर आ रही है. वीडियो में दिखता है कि जंजीर से बांध कर एक लड़के की बेरहमी से पिटाई की गयी है. दो दिन पहले 12 साल के इस लड़के पर पौधा तोड़ने का आरोप लगाकर पड़ोस की महिला उसे अपने साथ ले गई. आरोप है कि महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पहले लड़के पैरों में जंजीर बांध कर उसमें ताला लगा दिया. इसके बाद उसके हाथ बांध दिए गए और फिर उसकी जमकर पिटाई गई. करीब तीन घंटे बाद जब बच्चे की मां उसे ढूंढते हुए वहां पहुंची तब जाकर मां ने हो-हल्ला मचा कर लोगों को जुटाया और बच्चे की जान बच सकी.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

पुलिस कर रही आरोपित की तलाश

स्थानीय मीडिया से बातचीत में बच्चे की मां ने कहा कि जब उन्हें जानकारी मिली तब वो अपने बेटे के पास पहुंची थीं, लेकिन उन्हें जंजीर नहीं खोलने दिया जा रहा था. मां का कहना है कि उनकी भी पिटाई कर दी गई. उन्होंने कहा कि उनका बेटा बेहोश हो गया था. किसी तरह उन्होंने जंजीर से अपने बेटे को आजाद कराया. इधऱ इस मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.

Exit mobile version