बरौनी. बेगूसराय जिले का दो लाख रुपये का इनामी अपराधी नीलेश राय पांच जून की देर रात उत्तरप्रदेश नोएडा एसटीएफ एवं बिहार एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया. मृतक अपराधी निलेश राय का सिविल एवं रेलवे क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का लंबा इतिहास था. मृतक के आपराधिक इतिहास के बारे में फुलवड़िया एवं गढ़हरा थाना क्षेत्र के लोगो में कई सफेदपोश जिनका पूर्व में आपराधिक इतिहास के साथ मृतक अपराधी के साथ साथ वर्तमान तक संबंध रहा है के विभिन्न तरह की चर्चाएं हैं. बताते चलें कि अपराधी नीलेश राय की मौत की सूचना के बाद परिजन 06 जून को शव लाने के लिए सड़क मार्ग से निकले. जानकारों के मुताबिक जाने के क्रम में रास्ता भटक जाने के कारण मृतक के परिजन सात जून की दोपहर मुजफ्फरनगर रतनपुरी थाना पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया उपरांत वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मृतक का शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजन को सौंप दिया. जिसके बाद एसी एंबुलेंस से सात मई को यूपी से मृतक का शव बेगूसराय जिला के गढ़हरा थानाक्षेत्र अंतर्गत बारो रामपुर टोला उसके आवास पर आठ मई शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पुलिस बल के साथ मृतक अपराधी के आवास के आसपास मुस्तैद थे. जानकारों के मुताबिक तीन दिन बाद लगभग 60 घंटा लेट शव पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने ज्यादा विलंब न करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए सिमरिया गंगा घाट लेकर चले गये. बताते चलें कि मृतक अपराधी निलेश राय का 20 फरवरी की देर रात उसके आवास बारो छापामारी करने पहुंची फुलवड़िया थाना पुलिस पर हवाई फायरिंग कर फरार हो जाने के बाद से तलाश की जा रही थी. हालांकि बेगूसराय पुलिस के मुताबिक मृतक अपराधी पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के दर्जनों गंभीर मामले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है