21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने सिउरी गांव में दहशत फैलाने के लिए की गोलीबारी

क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों का बोलबाला है. आये दिन बेखौफ अपराधी हथियार का प्रदर्शन करते हुए कभी वीडियो वायरल कर दे रहे हैं. तो कभी गोली चलाकर खौफ और दहशत का माहौल कायम कर देना चाहते हैं.

चेरियाबरियारपुर/मंझौल. क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों का बोलबाला है. आये दिन बेखौफ अपराधी हथियार का प्रदर्शन करते हुए कभी वीडियो वायरल कर दे रहे हैं. तो कभी गोली चलाकर खौफ और दहशत का माहौल कायम कर देना चाहते हैं. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि मंझौल पंचायत 04 में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े गोली चलाकर खौफ और दहशत फैलाने की कोशिश की है. स्थानीय लोगों एवं मंझौल बाजार में इस बात की चर्चा जोरों पर है. चर्चा के क्रम में स्थानीय लोगों का कहना है कि मंझौल पंचायत 04 के सिउरी गांव में इस तरह की घटना आम बात है. जिसका ताजा उदाहरण देते हुए मध्य विद्यालय सिउरी के सामने एस एच 55 पर अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली चलाई है. जिसमें गोली से निकले बारूद के जद में आने से एक युवक का चेहरा झुलस गया है. हालांकि की इस बात की पुष्टि करने से हर कोई कतराते नजर आ रहे हैं. इसी बात से यहां अपराधियों के दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है. जिसका बेगूसराय के किसी निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि यह गांव बुढ़ी गंडक नदी के तटवर्ती होने के कारण शराब, स्मैक, गांजा एवं देशी शराब के माफियाओं के लिए सेफ जोन बना हुआ है. चूंकि उक्त नदी के दूसरी ओर बेगूसराय प्रखंड एवं वीरपुर प्रखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है. जिसका फायदा उठाकर अपराधी यहां से अपना धंधा चलाने तथा लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित अनुमंडल प्रशासन के नाक के नीचे अपराध कर खुली चुनौती पेश कर रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इस ओर से बेजार है. जबकि इससे पूर्व आरसीएस कॉलेज के प्रांगण में तथा मुस्लिम मुहल्ले में भी गोलीबारी कर दो लोगों को जख्मी कर दिया गया था. उक्त मामले में आरसीएस कॉलेज प्रबंधन के द्वारा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था. वहीं पूछे जाने पर मंझौल डीएसपी नवीन कुमार ने बताया घटना की सूचना मिली है. पुलिस के द्वारा इसका सत्यापन किया जा रहा है. अभी तक घटना के संबंध में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना की सत्यता पाए जाने पर अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें