पूर्व प्रमुख के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, दो खोखा बरामद, प्राथमिकी दर्ज

पूर्व प्रमुख ओरशिल पासवान के घर पर जाकर अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:15 PM

भगवानपुर. पूर्व प्रमुख ओरशिल पासवान के घर पर जाकर अपराधियों ने गाली गलौज करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. जिससे परिजनों में दहशत का माहौल व्याप्त है. इसको लेकर हरिचक निवासी पूर्व प्रमुख ओरशील पासवान की पत्नी पंचायत समिति सदस्या खुशबू भारती ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि बताया कि 19 अप्रैल को संध्या छः बज कर 40 मिनट पर बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति पिस्तौल लहराते हुए मेरे घर पर उतरते ही मेरे पति पूर्व प्रमुख ओरशील पासवान को ढूंढने लगा, साथ ही लगातार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करते हुए घर से बाहर निकलने को कहा, बोला कि आज तुमको जान से मार दूंगा, साथ ही दोनों व्यक्ति ने तीन राउंड फायरिंग किया, तभी फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण हमारे घर की ओर दौड़े, तो ग्रामीणों की भीड़ देख कर अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जगदीशपुर की ओर भागते हुए कहा कि तुम्हारे पति व पुत्र को जान से मार देंगे. जिससे हमलोग डरे व सहमे हुए हैं. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को छानबीन में जुट गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में दो नामजद अभियुक्त के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं घटनास्थल से दो खोखा बरामद होने की पुष्टि की गई. उक्त गोलीबारी की घटना के बाद पीड़ित परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, उपप्रमुख पंकज कुमार उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसमें संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version