अपराधियों ने कार लूट कर चालक को अधमरा कर गड्ढे में फेंका, दो गिरफ्तार
प्रखंड के समसा दो पंचायत के मकदमपुर इमली पोखर के निकट सड़क किनारे गढ्ढे में 30 वर्षीय युवक की बेहोशी हालत में छटपटा रहा था. जिसे राहगीर, ग्रामीणों ने देख मंसूरचक थाना की पुलिस को सूचना दी
मंसूरचक. प्रखंड के समसा दो पंचायत के मकदमपुर इमली पोखर के निकट सड़क किनारे गढ्ढे में 30 वर्षीय युवक की बेहोशी हालत में छटपटा रहा था. जिसे राहगीर, ग्रामीणों ने देख मंसूरचक थाना की पुलिस को सूचना दिया. सूचना पाने के करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में भर्ती कराया. जहां से डाक्टर ने चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.घायल युवक इतना चोटिल था कि एक शब्द अपने मुख से बयां तक नहीं कर पाया. पुलिस ने जब घायल युवक के पास में रखे मोबाइल को पैकेट से निकाल कर उस मोबाइल में नामित अंकित नंबर डायल कर बात किया तो सारी राज खुल गयी. जख्मी युवक कार चालक हैं. जिसकी पहचान पटना जिले के सियारामपुर गांव निवासी जितेंद्र शर्मा के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में किया गया हैं. पंचमहला पुलिस ने गुरुवार को दो वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें बछवाड़ा के सलेमपुर का विभूति कुमार और समस्तीपुर के साखमोहन का सोनू कुमार हैं. गुरुवार को बेगूसराय में दोनों लुटेरे कार चालक को अधमरा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान खून का धब्बा देखकर कार सवार युवकों पर पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. वहीं पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आ गयी.जख्मी कार चालक सुजीत कुमार की कार को गुरुवार की सुबह पटना से तीन अपराधियों ने अपने को सवारी बता कर कार बुक किया. कार बुक कर पटना से मंसूरचक मकदमपुर इमली पोखर पहुंचा. जहां तीनों अपराधियों ने कार चालक को पीट-पीट कर अधमरा कर बेहोशी हालत में गढ्ढे में उल्टा दिया और बीआर 01 पी क्यूं 8918 की कार लूट लिया. पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में लेने के लियें चौतरफा नाकेबंदी कर कार्रवाई शुरू कर दी है.