अंतिम सोमवारी के मौके पर बाबा हरिगिरिधाम में उमड़ पड़ी शिवभक्तों की भीड़
श्रावणी मेले के पांचवें यानी अंतिम सोमवारी पर हरिगिरिधाम गढ़पुरा में भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी थी.
गढ़पुरा.
श्रावणी मेले के पांचवें यानी अंतिम सोमवारी पर हरिगिरिधाम गढ़पुरा में भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी थी. सुबह से ही सिमरिया गंगा घाट से आने वाले कांवरिया की लाइन लग गयी थी. हालांकि अन्य सोमवारी की अपेक्षा इस बार सिमरिया गंगा घाट से पैदल चलकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम रही. सरकारी पूजन के बाद आम जनों के पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करने के लिए करीब 3:30 बजे सुबह ही मंदिर का पट खोला गया. इसके बाद दिनभर जलाभिषेक का काम चलता रहा. खासकर सावन की पूर्णिमा के कारण स्थानीय लोगों में भी हरिगिरिधाम में जिलाभिषेक करने की होड़ लगी थी. अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधने से पूर्व सभी बहन हरिगिरिधाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर ईश्वर अपने भाई के लंबी उम्र की कामना करते थे. अंतिम सोमवारी पर मंझौल से गढ़पुरा हरिगिरिधाम तक कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सेवा में दर्जनों सेवा कैंप लगाए गए थे जहां से गुजरने वाले भक्तों के लिए दूध, केला, पानी, शरबत, चाय, मेडिकल सुविधा, पैर दर्द की दवा समेत विभिन्न सुविधाएं कैंप के सेवादारों के द्वारा किया गया था. इसके अलावे सभी कैंपों में आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई थी जो रास्ते से गुजरने वाले लोगों के बीच आकर्षक लग रहा था. इधर बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मियों, वॉलिंटियरों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से हरिगिरि धाम में एक माह तक चलने बाला श्रावणी मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. स्थानीय वॉलिंटियरों का रहा महत्वपूर्ण योगदान : बाबा हरिगिरिधाम में एक माह तक लगने बाले श्रावणी मेला में खासकर स्थानीय वॉलिंटियरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में गढ़पुरा, कुम्हारसों, कुमरटोल समेत विभिन्न गांव के लगभग 50 से अधिक युवा वॉलिंटियर निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से दिन और रात अपनी ड्यूटी पर तत्परता के साथ लगे रहे जिसका नतीजा हुआ कि श्रावणी मेला के दौरान बाबा हरिगिरिधाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई.गढ़पुरा चौक के समीप जाम से कराहते रहे राहगीर : अंतिम सोमवारी एवं रक्षाबंधन को लेकर बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंच गयी थी. इसको लेकर पहली बार गढ़पुरा चौक के समीप से गुजरने वाले राहगीर ट्रैफिक जाम से कराहते रहे. बताते चलें कि सभी सोमवारी समाप्त हो गए लेकिन इतनी अधिक बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था कभी नहीं हुई थी. सबसे बड़ी बात यह थी कि गढ़पुरा बाजार की तरफ लगभग 11 बजे दिन के बाद से ही भीड़ सामान्य हो गयी थी. इसके बावजूद भी गढ़पुरा चौक स्थित मुख्य गेट के समीप से पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहन को फिर से लौटाया जाता था जिसके कारण इतनी अधिक जाम लग गई थी कि लोगों को पैदल निकलने में भी घंटे जाम में फंसा रहना पड़ा. अत्यधिक जाम को देखते हुए वहां पर प्रतिनियुक्ति होमगार्ड जवान चलते बने इसके बाद गढ़पुरा थाने की पुलिस ने करी मशक्कत बाद सड़क जाम हटाया और आवागमन सुचारू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है