Begusarai News: स्टेशन पर टिकट के लिए लग रही भीड़
Begusarai News: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो चुका है. बेगूसराय एवं बिहार से बाहर रहने वाले प्रवासी अब अपने कार्य क्षेत्र जाना शुरू कर दिये हैं. दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु, सूरत समेत अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले बेगूसराय के लोग दीपावली व छठ पूजा संपन्न कर कार्य स्थली लौट रहे हैं.
बेगूसराय. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो चुका है. बेगूसराय एवं बिहार से बाहर रहने वाले प्रवासी अब अपने कार्य क्षेत्र जाना शुरू कर दिये हैं. दिल्ली, मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु, सूरत समेत अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले बेगूसराय के लोग दीपावली व छठ पूजा संपन्न कर कार्य स्थली लौट रहे हैं. इस वजह से बेगूसराय स्टेशन पर अन्य दिनों के मुकाबले यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ रही है. कटिहार, खगड़िया या सहरसा की ओर से आने वाली ट्रेनों में पहले से ही यात्रियों की भीड़ रहती ही है. वहीं बेगूसराय से भी प्रदेश जाने वाले लोगों की भीड़ कम नहीं पड़ रही है.
टिकट लेने में छूट रहे पसीने
बेगूसराय स्टेशन पर जेनरल टिकट के लिये पहले से तीन अनारक्षित काउंटर एवं तीन ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन लगी हुई है. बावजूद सुबह के सात बजे से लेकर 10 बजे तक यात्रियों की भीड़ टिकट काउंटर पर लगी रहती है. सुबह के समय यात्रियों की भीड़ इतनी ज्यादा रहती है कि स्टेशन में प्रवेश करने व स्टेशन से बाहर निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्रियों का कहना है कि अभी यात्रियों की भीड़ को देखते हुये रेलवे को खासकर सुबह के समय अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि कोई भी यात्री भीड़ की वजह से बगैर टिकट के यात्रा ना कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है