Loading election data...

गणिनाथ जयंती के दूसरे दिन मंदिर खुलते ही खोइंछा भरने के लिए उमड़ी भीड़

दो दिवसीय बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की अहले सुबह से ही महिलाएं लाइन में लग कर मंदिर खुलने का इंतज़ार करने लग गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:35 PM

बेगूसराय. दो दिवसीय बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की अहले सुबह से ही महिलाएं लाइन में लग कर मंदिर खुलने का इंतज़ार करने लग गयी थी.टेढ़ीनाथ मंदिर सह बाबा गणिनाथ धाम का पट्ट जैसे ही खुला महिलाएं पहले मंदिर के अंदर प्रवेश करने के लिए दौड़ पड़ी. सुबह से लेकर देर शाम तक खोईचा भरने का दौर चलता रहा.बाबा गणिनाथ एवं माता खेमा सती की पूजा-अर्चना करने के लिए महिलाएं अपने हाथ मे सुप्ति,कई प्रकार के फल, नारियल सहित पूजा की सामग्री लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी.

वैशाली के महनार के तर्ज पर होती है पूजा :

विष्णुपुर के सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया साह एवं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि शहर में स्थित टेढ़ीनाथ मंदिर सह बाबा गणिनाथ धाम में वैशाली जिले के महनार पलवैया के तर्ज पर पूजा-अर्चना की जाती है. 22 वर्ष पूर्व टेढ़ीनाथ मंदिर सह बाबा गणिनाथ धाम में पूजा की शुरुआत की गई थी. तब से लेकर आजतक भव्य तरीके से बाबा गणिनाथ की पूजा की जाती है.उन्होंने बताया कि पहले दिन शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी थी.

श्रद्धापूर्वक की गयी बाबा गणिनाथ की पूजा : चेरियाबरियारपुर.

क्षेत्र के गोपालपुर गांव में शनिवार को माता दुर्गा मंदिर के समीप नवनिर्मित बाबा गणिनाथ मंदिर से गणिनाथ सेवकों द्वारा उनकी जयंती के मौके पर पूजा अर्चना की गई. इसमें क्षेत्र के विभिन्न गावों से आये हुए श्रद्धालु नर नारियों ने हिस्सा लिया. इससे पहले शुक्रवार की देर शाम जागरण का कार्यक्रम हुआ. आयोजन समिति के अध्यक्ष उचित साह, उपाध्यक्ष राम बालक साह, सचिव उमेश साह कोषाध्यक्ष मनचित साह उर्फ मनोहर साह, महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता संरक्षक राम बिलास साह एवं पंचायत के मुखिया आलोक लालन भारती आदि ने बताया कि सुबह से पूजा के लिए लोग जमा हो गए. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखी गई. आयोजकों ने बताया कि यह आसपास के गणिनाथ सेवकों कर लिए एकमात्र बाबा गणिनाथ महाराज का मंदिर होने की वजह से लगातार इसकी ख्याति बढ़ रही है. और प्रतिवर्ष यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version