झमटिमा धाम गंगा घाट पर नहाय-खाय के साथ गंगा स्नान को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नहाय-खाय के साथ ही मिथिलांचल इलाके का प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान को लेकर छठ व्रती श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
बछवाड़ा.
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नहाय-खाय के साथ ही मिथिलांचल इलाके का प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान को लेकर छठ व्रती श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालु छठ व्रती अपने निजी वाहन व बस तथा रेल गाड़ियों से गंगा स्नान के लिए आना शुरु हो गया. श्रद्धालुओं के भीड़ कारण एनएच 28 पर छोटी बड़ी वाहन रेंगते नजर आ रहे थे. वहीं सभी वाहन रुक रुक कर चल रहे थे. श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद झमटिया धाम गंगा घाट स्थित शिव मंदिर में पूजा पाठ करने के साथ ही गंगा जल लेकर अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान कर रहे थे. श्रद्धालुओं के जयकारे से पुरा झमटिया धाम गंगा घाट समेत पुरा इलाका भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो रहा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक आस्था का महापर्व नहाय-खाय से शुरू हो जाता है. जिसको लेकर छठव्रती गंगा स्नान कर अपने आप को पवित्र मानते हैं, साथ ही गंगा स्नान के उपरांत पूजा पाठ के लिए गंगा जल अपने अपने घर ले जाते हैं जिससे छठ व्रत के दौरान प्रसाद बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि झमटिया गंगा घाट पर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को गंगा स्नान व मुंडन संस्कार को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. झमटिया धाम गंगा घाट पर समस्तीपुर,दरभंगा, मधुबनी समेत मिथिलांचल इलाके से श्रद्धालुओं गंगा स्नान व पूजा पाठ को लेकर आते रहते हैं. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि झमटिया गंगा घाट पर स्नान को लेकर जब भी श्रद्वालुओं की भीड़ लगती है तब श्रद्धालुओं के साथ छिनतैय का मामला सामने आता है. जबकि झमटिया गंगा घाट पर लाखों रुपये की वसूली के बावजूद सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है और घाट पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब है, जिस कारण गंगा घाट पर हमेशा छिनतैय का मामला सामने आता है और स्थानीय प्रशासन मुख दर्शक बनी रहती है. मंगलवार की सुबह करीब चार महिलाओं के साथ छिनतैय की घटना हुई. लेकिन पीड़ित महिला के साथ ना तो राजस्व कर्मी और ना ही शिव गंगा समिति के सदस्य मदद करना उचित समझा. लोगों का मानना है कि झमटिया गंगा घाट पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से जो कुछ मांगते हैं, वो पुरा हो जाता है जिसके बाद श्रद्धालु झमटिया धाम गंगा घाट गंगा के किनारे पूजा पाठ व अपने बच्चों का मुंडन संस्कार समेत अन्य अनुष्ठान करते रहते हैं.जिसके कारण हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. उन्होंने कहा कि छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इसलिए जब तक छठ व्रत समाप्त नहीं हो जाता तब तक दूरदराज हो या फिर स्थानीय श्रद्धालुओं गंगा स्नान के लिए आते रहेंगे. छठ व्रत को लेकर झमटिया धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद झमटिया धाम गंगा घाट पर ना तो गोताखोर की व्यवस्था की गई है और ना ही सुरक्षा का कोई इंतजाम किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है