बेगूसराय. साइबर अपराधियों ने जालसाजी कर क्रेडिट कार्ड से एक लाख 49 हजार 373 रुपये अवैध निकासी कर ली. पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाते हुए पैसे रिकवरी करवाने की मांग की है.
बछवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना
इस संबंध में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कदराबाद निवासी राजेश कुमार ने बताया कि मेरा स्टेट बैंक में बचत खाता है. इस खाता से संबंधित एक क्रेडिट कार्ड भी बैंक के द्वारा निर्गत किया गया है. 05 जनवरी को अपना वाहन ठीक करवाने मो मुर्शिद के गैरेज गया. इस दौरान गैरेज के मालिक ने अपने मोबाइल पर बात करते हुए आया और एक अंजान व्यक्ति से हमें बात करवाया. इस दौरान उस अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि मेरा नाम दिलीप कुमार है. आप साहिन प्रवीण के के बिजली उपभोक्ता पर 10 रुपये बिजली रिचार्ज कर दिए. इसके लिए साइबर अपराधी ने पीड़ित का मोबाइल नंबर लिया. इस दौरान मेरे मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया. जैसे ही हमने लिंक क्लिक किया. तो साहिन प्रवीण का उपभोक्ता संख्या दिखने लगा.पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड से 10 रुपये का रिचार्ज किया और 1,49,373 रुपये की हो गयी फर्जी निकासी
पीड़ित ने अपने क्रेडिट कार्ड से 10 रुपये का रिचार्ज किया. रिचार्ज करते ही क्रेडिट कार्ड से 1,49,373 रुपये पांच बार में निकासी कर ली गयी. इस दौरान पीड़ित ने बताया कि जाल फरेब कर साजिश कर दिलीप कुमार के मोबाइल नंबर 7569493814 एवं 6200097108 के मालिक द्वारा किया गया. पीड़ित ने साइबर अपराधी पर उचित कार्रवाई करते हुए पैसे रिकवरी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है