अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर बने कट के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल यात्री की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 10:47 PM

बीहट.

जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर बने कट के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक साइकिल यात्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बीहट नगर परिषद के सदानंदपुर टोला वार्ड-16 निवासी कृष्णनंदन यादव के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में जीरोमाइल ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात्रि दस बजे घटी. मृतक साइकिल से बरौनी ग्रिड जा रहा था. बीहट-जीरोमाइल रोड पर एक पेट्रोल पंप के सामने एनएच-31 पर बने कट के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बरौनी सीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में देर रात्रि उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र विकास कुमार द्वारा अज्ञात वाहन और उसके चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

किशोर ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या : मटिहानी.

नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी शंभू पंडित के 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शनिवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, नयागांव थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दरियापुर निवासी शंभू पंडित के 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है़ हत्या होने की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गयी है़ समाचार प्रेषण तक घटना की स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version