24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की गयी जान

थाना क्षेत्र के तुलसीटोल-सदानंदपुर पथ पर सदानंदपुर गांव से दक्षिण गुरुवार की देर शाम बेगूसराय से मजदूरी कर साइकिल से अपने घर जा रहे मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.

बलिया. थाना क्षेत्र के तुलसीटोल-सदानंदपुर पथ पर सदानंदपुर गांव से दक्षिण गुरुवार की देर शाम बेगूसराय से मजदूरी कर साइकिल से अपने घर जा रहे मजदूर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के तुलसी टोला निवासी राम स्वरूप यादव के 46 वर्षीय पुत्र सिपिन यादव के रूप में की गयी है. सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएचसी बलिया लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. परिजन के आने के बाद पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि मृत व्यक्ति राजमिस्त्री का काम करता था, जो गांव से प्रत्येक दिन बेगूसराय साइकिल से काम करने जाता था. गुरुवार की देर शाम भी वह बेगूसराय से सदानंदपुर गांव होते हुए अपने घर तुलसी टोला जा रहा था. तभी रास्ते में अज्ञात वाहन के द्वारा सामने से ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क किनारे गिरा पड़ा था. सड़क से जा रहे राहगीर ने उसे देखा, जिसके द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गयी. मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसके छोटे-छोटे दो पुत्र एवं दो पुत्री है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें