वीरपुर में मां ने घास लाने से रोका, तो पुत्री ने कर ली आत्महत्या

थाना क्षेत्र के फुलकारी गांव में मां ने घास लाने से मना किया तो पुत्री ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:23 PM
an image

वीरपुर. थाना क्षेत्र के फुलकारी गांव में मां ने घास लाने से मना किया तो पुत्री ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली.घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर फुलकारी गांव की है.मृतक किशोरी की पहचान मो मासूम की पन्द्रह वर्षीया पुत्री हसीना खातून उर्फ कारो के रूप में की गई है.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव के लोग इसको लेकर अचंभित हैं. पड़ोसियों ने बताया कि हसीना ने इसी वर्ष मैट्रिक उत्तीर्ण किया था और घर में ही रह रही थी.कल शाम में वह बकरी के लिए घास लेने बहियार जाने की बात कही तो मां ने रोक दिया. मां का कहना था कि शाम हो गया है, तुम घास लगाने मत जाओ.समय ठीक नहीं है, हम खुद घास ले आते हैं.इसके बाद मां घास लाने चली गई.इसी बीच हसीना अपने गले में दुपट्टा से फंदा लगाकर लटक गई. देर शाम मां जब घास लेकर वापस लौटी तो बेटी को घर में फंदे से लटका देखा. इसके बाद हल्ला मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तथा उसे उतार कर अस्पताल ले जा रहे थे.लेकिन रास्ते में हसीना की मौत हो गई.मौत के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया.सूचना मिलते ही पहुंची वीरपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version