खोदावंदपुर.
सड़क हादसे में सोमवार की दोपहर एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. यह दुर्घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर नारायणपुर ढ़ाला के समीप घटी. मृत बच्ची की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी स्व चंदन पासवान की तीन वर्षीया पुत्री साधना कुमारी के रूप में की गयी. जबकि इसी घटना में सागी पंचायत के सागीडिह गांव के वार्ड 13 निवासी व इ-रिक्शा चालक रौदी ठाकुर का पुत्र नारायण ठाकुर तथा नरहन गांव के मृत बच्ची की मां दुर्गा देवी व भाई आदित्य कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और कुछ देर के लिये अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने गंभीर रुप से जख्मी साधना को मृत घोषित कर दिया तथा जख्मी ई-रिक्शा चालक नारायण ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि सागीडिह के इ-रिक्शा चालक अपने ही गांव की बेटी को उसके ससुराल नरहन पहुंचाने जा रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप एक तेज रफ्तार ग्लैमर बाइक चालक ने इ-रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे इ-रिक्शा पलट गयी और एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि ई-रिक्शा चालक तथा सवार यात्री मां व बेटा जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद ग्लैमर बाइक चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ अख्तर हुसैन, एएसआइ प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. तथा सीएचसी परिसर से मृत बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बताते चलें कि इ-रिक्शा पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे. बच्ची की मौत से उसकी नानी नीलम देवी, दादी शैल देवी, दादा किशुनदेव पासवान का रो-रोकर बुराहाल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची के पिता की मौत डेढ़ वर्ष पहले गंभीर बीमारी से हो गयी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही उपप्रमुख नरेश पासवान, डीलर अशोक पासवान, समाजसेवी मनसब इमाम, मोहम्मद आदिल, सोनू सिंह सहित अनेक लोगों ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है