Loading election data...

बालू के ढेर के नीचे से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

कच्चे बालू के ढ़ेर के नीचे दबे एक युवक का शव बरामद किया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पानगाछी के समीप की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:45 PM

बेगूसराय. कच्चे बालू के ढ़ेर के नीचे दबे एक युवक का शव बरामद किया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पानगाछी के समीप की है. मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मनियप्पा निवासी कृष्णकांत कुंवर के पुत्र अवनीश कुमार (25) के रूप में की गयी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने पानगाछी के समीप बेगूसराय-मटिहानी सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि यहां बराबर इस तरह की घटना होते रहता है. पुलिस प्रशासन इसका उद्वेदन करे. फिलहाल काफी कोशिश के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. शव की स्थिति को देखकर लग रहा है कि हत्या कर उसे बालू के ढ़ेर के नीचे छुपा दिया गया है. बताया जा रहा है कि अवनीश किसी व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता है. यह ट्रैक्टर पूरी रात गंगा नदी के किनारे से अवैध रूप से उजाला वालों ढ़ोता है.बीते रात भी वह करीब नौ ड्यूटी करने आया था. रात में बालू काटने को लेकर गंगा किनारे हो रहे गैंगवार में उसकी हत्या कर दी गयी और शव को पानगाछी के नजदीक गड्ढे में रखकर ऊपर से गंगा का कच्चा बालू डाल दिया गया. सीन ऐसा क्रिएट किया गया कि लगे हादसा हो गया है. परिजनों का कहना है कि सुबह में अवनीश घर नहीं आया तो खोजबीन शुरू किया गया. इसी दौरान किसी ने बताया कि पानगाछी के कोई बालू लदा ट्रैक्टर पलटा है. परिजन जब खोजते हुए वहां पहुंचे तो कुछ पता नहीं चला. शंका के आधार पर बालू को जब खोदा गया तो पहले अवनीश का बेल्ट दिखा. उसके बाद थोड़ी और खुदाई करने पर उसका शव पड़ा हुआ था. शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. परिजनों का आरोप है कि हत्या करके शव को छुपाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल और लोगों को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि गंगा नदी के किनारे अवैध रूप से हो रहे बालू कटाई से जुड़ा हादसा पानगाछी के समीप बराबर होते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version