बेडरूम में फंदे से लटके कृषि समन्वयक का शव बरामद

कृषि समन्यवक का शव बरामद हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 10:06 PM

बेगूसराय. एक कृषि समन्यवक का शव पांचवें दिन उसके बेडरूम में फंदे से लटके हालात में बरामद होते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. यह वारदात सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 डुमरी मोहल्ले स्थित नाला रोड के निकट की है. लगभग 34 वर्षीय मृत कृषि कर्मी अभिनंदन कुमार लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ओलीपुर रामचंद्रपुर निवासी स्व बृजनंदन शर्मा के पुत्र थे.परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है. घर वालों ने बताया कि वह व्यवहार कुशल युवा के साथ साथ ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ट अधिकारी थे. मृतक के ससुर ने शव के लटकने की दृश्य को देखकर आशंका जाहिर की है कि जिस तरह से लाश की पैर बिस्तर में सटा हुआ पाया गया उससे स्पष्ट होता है कि किसी ने उसकी हत्या कर दिया है. फिलहाल थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया जहां लाश की सड़े गले हालात स्थिति में देख कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. अब पुलिस अनुसंधान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कृषि अधिकारी की मौत आत्महत्या है अथवा किसी ने साजिश रच कर हत्या की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि मृतक लगभग एक वर्ष से उक्त मकान में किराए लेकर रह रहे थे जबकि 15 साल से वे कृषि विभाग में नौकरी कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version