Loading election data...

बछवाड़ा के फतेहा में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, रोड जाम

थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत स्थित फतेहा गांव में गुरुवार की देर रात फांसी के फंदे से लटका एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:04 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत स्थित फतेहा गांव में गुरुवार की देर रात फांसी के फंदे से लटका एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान फतेहा पंचायत के फतेहा गांव वार्ड संख्या एक निवासी भुवनेश्वर चौधरी का 23 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त युवक देर शाम घर से थोड़ी दूर फतेहा पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित डेरा पर गया था. देर रात में वापस नहीं लौटने के कारण परिजनों के द्वारा खोजबीन किया गया. खोजबीन के दौरान डेरा पर बने झोपड़ी नुमा घर के अंदर फंदे से लटका हुआ शव मिला. परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. परिजनों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तेघड़ा डीएसपी के नेतृत्व में बछवाड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के द्वारा मामले की जांच को लेकर भागलपुर एफएसएल टीम को घटना की सूचना दी गई. शुक्रवार की सुबह एफएसएल की टीम बछवाड़ा थाना पहुंचकर शव व घटना स्थल का सैंपल प्राप्त किया. एफएसएल टीम के द्वारा जांच के बाद बछ्वाड़ा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही मामले को लेकर परिजनों ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने ही ग्रामीण तीन लोगों के खिलाफ शिकायत किया है. पीड़ित फतेहा गांव निवासी स्व राम सभग चौधरी का पुत्र भुवनेश्वर चौधरी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर कहा है कि आपसी बंटवारे को लेकर वर्ष 2021 में जमीनी विवाद हुआ था, जमीनी विवाद को लेकर मेरे बड़े भाई सुनील चौधरी के द्वारा जनता दरबार में दिया गया था, लेकिन जनता दरबार में किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं किया गया, जिसके बाद पड़ोसी अजीत चौधरी का पुत्र आयुष कुमार के द्वारा धमकी दिया गया था कि हम तुम्हारे पुत्र को जान से मार देंगे. जिसके बाद हम अपने पुत्र को गुजरात भेज दिए थे. विगत एक माह पुर्व मेरा पुत्र गांव आया. जब से मेरा पुत्र गांव आया तब से मेरे पड़ोसी पिता व पुत्र दोनों मेरे पुत्र की हत्या का प्रयास में लगा था. आयूष के खर्च पर प्रतिदिन शाम के समय पड़ोसी मृत्युंजय चौधरी के डेरा पर संदिग्ध लोगों को शराब पिलाने का काम करता था. गुरूवार की देर शाम भुपेश कुमार के द्वारा मेरे पुत्र को अपने डेरा पर बुलाया,उस समय मेरा भतीजा राहुल व मेरा पुत्र गोविन्द डेरा पर मौजूद था. वही शराब पीने के दौरान मेरे ही गांव के अजीत चौधरी का पुत्र आयुष कुमार उर्फ भोलवा, मृत्युंजय चौधरी का पुत्र नृपनंदन कुमार उर्फ भूपेश,स्व उपेन्द्र चौधरी का पुत्र धीरज चौधरी उर्फ लोहा सिंह समेत अन्य लोगों के द्वारा मेरे पुत्र सत्यम कुमार उर्फ बड़ा बाबू की हत्या कर डेरा में रस्सी से बांध कर लटका दिया. वही घटना के बाद परिजन समेत ग्रामीणों को लगा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा हत्या मामले में लापरवाही बरती जा रही है तो पोस्टमार्टम के उपरांत फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर मृतक युवक का शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. एनएच 28 जाम के बाद दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस फतेहा गांव पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े थे, ग्रामीणों का कहना था कि घटना स्थल पर आरक्षी अधीक्षक पहुंचकर जांच करते हुए आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे. वही करीब दो घंटे के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा अश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को एनएच 28 से हटाते हुए जाम को समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version