खगड़िया के युवक की परिहारा स्थित ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बखरी के परिहारा गांव में एक दामाद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में भी जुट गई है.
बखरी.
बखरी के परिहारा गांव में एक दामाद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में भी जुट गई है. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच कर रही है. घटना परिहारा थाना क्षेत्र के परिहारा वार्ड नंबर-10 की है. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र स्थित अंबा इचरुआ गांव निवासी राम बहादुर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र पांडव कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पांडव शनिवार को अपने ससुराल आया था. जहां बीते दिन पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उसके बाद उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. फिलहाल मौत के कारण को लेकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच व पुलिस की छानबीन के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. वहीं मृतक के पिता का कहना है कि पांडव की छह महीने पहले शादी हुई थी. वह बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था. चार दिन पहले ही बेंगलुरु से पहले ससुराल आया. फिर वहां एक दिन रहने के बाद गांव आ गया. गांव से शनिवार को बैग लेकर चला था. उसने जाते वक्त कहा था कि दो-चार दिन ससुराल में रहकर उधर से ही फिर बेंगलुरु चला जाऊंगा, लेकिन यह घटना हो गई. मामले में लड़के के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इस बाबत परिहारा थानाध्यक्ष रिंशु कुमार ने बताया कि अंबा इचरुआ गांव निवासी पांडव कुमार का ससुराल परिहारा पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवासी अनीश महतो के यहां है. उसकी मौत की सूचना मिली थी. प्रथम दृष्ट्या से मामला गले में फंदा लगाकर मौत का लग रहा है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तथा एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है