नावकोठी. लुधियाना में हसनपुर बागर के एक मजदूर की मौत रोड एक्सीडेंट में हो गया. मृतक मजदूर हसनपुर बागर वार्ड नंबर छह गाछी टोला निवासी महेन्द्र साह का लगभग बाइस वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार था. घटना के संबंध में उसके पिता महेन्द्र साह ने बताया कि सौरभ लुधियाना में अपने सास ससुर के साथ रहकर मजदूरी करता था. रात्रि में सामान लाने दुकान जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान बाइक ने उसे जोरों की ठोकर मारी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रात के अंधेरे में उसे कोई देखा तक नहीं. उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद सुबह उसके परिजन डॉक्टर के पास पर्ची बनवाने ले गये. फिर पुलिस को जानकारी मिली और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इधर परिजनों को मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. उसकी मां रिंकू देवी, पिता महेन्द्र साह का तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पत्नी नीलम देवी पर तो दुख का पहाड़ टूट पड़ा. एक मात्र दस माह की पुत्री को देखकर दहाड़ मार कर रो रही है.सौरभ चार भाइयों में सबसे बड़ा था.तीन भाई गौरव, सचिन और सोनू भी अपने बड़े भाई की मौत पर बेसुध पड़ा है.कहता है कि भाई सभी परिवार को देखता था.सौरभ मजदूरी कर अपने परिवार पर पूरा ध्यान देता था. हसनपुर बागर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, पंसस इमरोज़ राना, पूर्व सरपंच रामाश्रय पासवान आदि जनप्रतिनिधियों ने ढांढस बंधाया तथा सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलने वाले अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है