ट्रैक्टर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा युवक घायल
थाना क्षेत्र के एनएच- 31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी.
बलिया.
थाना क्षेत्र के एनएच- 31 स्थित जानीपुर ढाला के समीप शुक्रवार की शाम ट्रैक्टर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कस्बा दियारा निवासी सुरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गयी. जबकि घायल की पहचान जगदीशपुर दियारा निवासी भरत यादव के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया. वहीं ट्रैक्टर चालक को ट्रेक्टर सहित पकड़कर पुलिस थाना ले आई. बताया जाता है कि मृतक अपने साथी अमन कुमार के साथ मोटरसाइकिल संख्या बीआर 09 ए एस 9067 से अपने घर से साहेबपुर कमाल एक शादी समारोह में शामिल होने एनएच के रास्ते जा रहा था. इसी क्रम में जानीपुर के समीप पूरब दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे दोनों गिर कर वहीं पर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां मिथिलेश कुमार की स्थिति चिंताजनक रहने के कारण उसे तुरंत बेगूसराय रेफर किया गया. जिसकी मौत बेगूसराय पहुंचने के बाद हो गयी. जबकि अमन कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में मृतक का चचेरा भाई कस्बा दियारा निवासी विभिषण कुमार के द्वारा थाने को लिखित आवेदन दिया गया है. स्थानीय पुलिस आवेदन के आधार पर जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है