बरौनी में पान दुकानदार की मौत, लू से जान जाने की चर्चा

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बरौनी क्षेत्र के वार्ड 15 में एक पान दुकानदार की असामयिक मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:33 PM

बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बरौनी क्षेत्र के वार्ड 15 में एक पान दुकानदार की असामयिक मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान बरौनी नगर परिषद वार्ड 15 शोकहारा दो निवासी स्व बूढ़े राम के पुत्र धर्मेंद्र राम के रूप में हुई है. वार्ड 15 पार्षद प्रतिनिधि राजा कुमार ने बताया कि मृतक बिल्कुल स्वस्थ थे. अचानक गुरूवार को बुखार, सिर दर्द एवं शरीर में ऐठन की वजह से स्थानीय निजी अस्पताल जाकर चिकित्सक की सलाह पर दवा लिये और ठीक महसूस किया. अचानक गुरुवार को ही कुछ ज्यादा बेचैनी महसूस होने पर परिजन ने उसे बेगूसराय निजी क्लिनिक में दिखाया और रात घर वापस आ गये. इसके बाद एकाएक उनके शरीर की सारी हरकतें बंद हो गयी और जबतक परिजन कुछ समझ पाते उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा कुमार, व्यवसायी चंदन कुमार आदि ने बताया कि धर्मेंद्र की मौत भीषण गर्मी में लू लगने से हुई है. लोगों ने मृतक परिजन को सरकारी स्तर पर मिलने वाला मुआवजा दिये जाने की मांग की है. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.मृतक अपने पीछे पत्नी और एक विकलांग पुत्र छोड़ गये हैं. मृतक राजेन्द्र रोड में एसबीआई एटीएम के सामने पान दुकान चलाकार अपने परिवार को जीवकोपार्जन करते थे. लोगों ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार स्वभाव का था. घटना की सूचना के बाद मृतक का राजेंद्र रोड में स्थित पान दुकान के आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर उनको श्रद्धांजलि दी. वहीं परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिये ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version