कर्ज में डूबी महिला ने कीटनाशक की चार गोलियां खाकर दे दी जान
बखरी थाना क्षेत्र के बभैइन गांव में ग्रुप लोन का किस्त भरने में अक्षम एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है
बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के बभैइन गांव में ग्रुप लोन का किस्त भरने में अक्षम एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों ने आनन-फानन में महिला के शव का दाह संस्कार भी कर दिया. मृतक बभैइन निवासी पंकज पासवान की पत्नी 28 वर्षीय अरूणा देवी बताई जाती है. ग्रामीणों के अनुसार महिला घर में तीन वर्षीय एक छोटे पुत्र के साथ अकेले रहती थी.उसका पति हरियाणा में ईंट भट्टा पर मजदूरी करता है. उसकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी.चंद्रभागा नदी के किनारे सरकारी जमीन पर छोटे से झोपङीनुमा घर में मजदूरी कर जीवन बसर किया करती थी.लोगों का कहना है कि महिला ने तीन चार ग्रुप लोन ले रखा था.जिसे चुकाने के पीछे काफी परेशान रहती थी.हाल ही में केशपार्क माइक्रोफाइनेंस नामक कंपनी से दस हजार रूपए लोन के रूप में उठाया था. जिसका चौथा किस्त उसे रविवार को भुगतान करना था.इसी परेशानी के बीच शनिवार को दिन के ग्यारह बजे उसके द्वारा अनाज में दिए जानेवाला कीटनाशक की चार गोली खा लिए जाने की चर्चा है.तबियत बिगड़ने पर आसपास के लोगों द्वारा उसे बखरी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया तथा उसके पति व मायके वालों को घटना की सूचना दी गई.इलाज के दौरान महिला ने देर शाम दम तोङ दिया. आनन- फानन में परिजनो ने रात्रि में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.इधर सूचना मिलने पर रविवार की सुबह बखरी पुलिस बभैइन पहुंची.लेकिन वहां घर मैं कोई भी मौजूद नहीं था.इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने बताया कि एक महिला के द्वारा फोन पर सूचना दी गयी. जिसके जांच पड़ताल हेतु पुलिस की एक टीम को भेजा गया.लेकिन घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था.वही मामले में ससुराल या फिर मायके वालों के तरफ से कोई भी आवेदन रविवार देर शाम तक नहीं दिया गया है.हालांकि मामले को लेकर जांच की जा रही है.