Loading election data...

दिनकर विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं का लिया गया निर्णय

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई की बैठक जीडी कॉलेज में संपन्न हुई. बैठक में आगामी चुनाव में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना, तेघड़ा बलिया और बखरी में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु पहल, मेडिकल कॉलेज का शीघ्र निर्माण इत्यादि मुद्दे को लेकर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2020 12:48 AM

बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई की बैठक जीडी कॉलेज में संपन्न हुई. बैठक में आगामी चुनाव में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना, तेघड़ा बलिया और बखरी में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु पहल, मेडिकल कॉलेज का शीघ्र निर्माण इत्यादि मुद्दे को लेकर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि दिनकर विश्वविद्यालय यहां के छात्र-छात्राओं का एक लंबे समय से मांग रहा है किंतु यहां के सभी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधि 20 वर्षों से छात्र-छात्राओं को ठग रहे हैं.

एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि जब 25,000 छात्र-छात्राओं पर एक विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है तो अकेले बेगूसराय से एक लाख की संख्या में छात्र-छात्रा स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करते हैं और उन्हें 100 किलोमीटर की दूरी तय करके दरभंगा विश्वविद्यालय के शरण में जाना पड़ता है. जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आगामी महीनों में एबीवीपी बेगूसराय के कार्यकर्ता गोलबंद होकर विश्वविद्यालय की मांग को एक आंदोलन का रूप देंगे. मौके पर राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार, कौशिकी झा, विवेक, नीतीश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

वहीं बेगूसराय के अंदर दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की लड़ाई की शुरुआत हमारा संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने सबसे पहले किया और वर्तमान समय में टि्वटर, फेसबुक तथा विभिन्न तरह के सोशल मीडिया और मीडिया पर इस सवाल को लगातार ट्रेंड किया जा रहा है. कल से हमारा संगठन इस सवाल पर जिले भर में अपने संगठन का सदस्यता अभियान चलायेगा. उक्त बातें श्री कृष्ण महिला कॉलेज में आयोजित एक विशेष बैठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एआइएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कही.

उन्होंने घोषणा किया कि कल से बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना, बंद पड़े विस्तार केंद्र में विश्वविद्यालय संबंधी कामकाज की शुरुआत करने, श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई, श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में स्नातक कॉमर्स की पढ़ाई एवं हर जगह जमे हुए पानी और कचरे की साफ सफाई के सवाल पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी. श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी कर रही थी. मौके पर कोषाध्यक्ष लवली कुमारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आकांक्षा भारद्वाज, शांभवी,अन्नू कुमारी उपस्थित थी.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version