Begusarai News : प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक में खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग

Begusarai News : प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिता राय ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:19 PM
an image

साहेबपुरकमाल. प्रखंड पंचायत समिति की सामान्य बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिता राय ने की. बैठक में किसानों का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा. सदस्यों ने क्षेत्र में खाद कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा किक्षेत्र के किसान खाद में हो रहे कालाबाजारी से परेशान हैं. जिस खाद का उचित मूल्य 1200 रुपये है उसे दुकानदारों द्वारा 1700 रुपये में बेचा जा रहा है. जिस पर जांचोपरांत कार्रवाई की जानी चाहिये. इस मुद्दे पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया.सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त अनियमितता का मुद्दा उठाया और शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं किये जाने पर आपत्ति जताई. जिसपर अधिकारियों ने शीघ्र संज्ञान लेने व उसका निपटारा करने की बात कही. साहेबपुर कमाल पश्चिम पंचायत के मुखिया संजय कुमार ने खुद के ऊपर जान-माल का खतरा होने की बात सदन के सामने रखी और जान से मारने की धमकी मिलने की बात बताई. जिस पर सदन में उपस्थित सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये धमकी देने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य आदि मुद्दे पर भी चर्चा हुई. बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों ने पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव के निधन पर शोक प्रकट करते 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.बैठक में बीडीओ रवि सिन्हा, सीओ संतोष कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनामिका कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनुभव कुमार के अलावे मुखिया अशोक कुमार सिंह,बबिता देवी,पूनम देवी,पंसस शंभु शरण कर्मशील,पुष्प कुमार पासवान,आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version