स्वच्छताकर्मियों ने बकाया मानदेय का भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत सरकार भवन पर शुक्रवार को स्वच्छता कर्मियों ने अपने पांच महीने के बकाये मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में दिनेश मल्लिक ने बताया कि विष्णुपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मी के रूप में कार्यरत हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 10:25 PM
an image

नावकोठी.

प्रखंड के विष्णुपुर पंचायत सरकार भवन पर शुक्रवार को स्वच्छता कर्मियों ने अपने पांच महीने के बकाये मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में दिनेश मल्लिक ने बताया कि विष्णुपुर पंचायत में स्वच्छता कर्मी के रूप में कार्यरत हैं. पंचायत के कार्यपालक सहायक सह लेखापाल कृष्ण ठाकुर के द्वारा भुगतान करने में नजराने की मांग करते हैं. इसको लेकर सभी स्वच्छता कर्मियों में आक्रोश है. उसने बताया कि एक तो सरकार हमें अल्प मानदेय पर पंचायत के विभिन्न गली मोहल्ले सड़कों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराती हैं. उस पर समय पर मानदेय नहीं मिलता है. बकाया मानदेय की जब भुगतान की बात होती है तो टालमटोल की नीति अपनायी जाती है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर 10 स्वच्छताकर्मियों के मानदेय भुगतान के निर्देश पर लेखपाल के द्वारा दो दो हजार रुपये प्रति स्वच्छता कर्मी मांग की गयी. इससे पहले भुगतान के लिए पंजाब नेशनल बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता रहने के बावजूद यूको बैंक नावकोठी में खाता खुलवाने की शर्त रखी. जब सब कर्मियों ने यूको बैंक में खाता खुलवाया तब उसने कहा कि दूसरे बैंक में खाता खोलना होगा तभी पेमेंट होगा. इसी को लेकर कर्मियों में आक्रोश फैल गया. गुरुवार को इसकी लिखित शिकायत बीडीओ एवं बीपीआरओ से की. आंदोलनकारी का कहना है कि पदाधिकारी हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराये. नहीं तो हम लोग जिला पदाधिकारी के समक्ष भुगतान को लेकर भूख हड़ताल करेंगे तथा दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे. इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया प्रभा देवी का कहना है कि कार्यपालक सहायक जो लेखापाल के प्रभार में है इनका कार्यशैली व्यवहार कुशल नहीं है. इसके द्वारा पंचायत के विकासात्मक कार्यों में भी उदासीन रवैया अपनाया जाता है. वहीं कार्यपालक सहायक कृष्ण ठाकुर से जब इस संदर्भ में संपर्क किया गया तो उसने सभी आरोप को निराधार बताया. इस अवसर पर प्रदर्शनकारी में पूनम देवी, विजय साह, मनोज महतो, किरण देवी, अमरजीत पासवान, आशा देवी, सुमित कुमार, शकीला खातून, सुनीता देवी, अकबर अली, पार्वती देवी, हीरा देवी, छोटू कुमार, प्रमिला देवी, रतन देवी, विजय साहनी, नूतन देवी, काजल देवी, रूबी खातून, पवन पोद्दार, संतोष कुमार, अनिला देवी, मंजू देवी, राम सिंहासन तांती शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version