Begusarai News : तेघड़ा में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, लोगों में दहशत

Begusarai News: तेघड़ा नगर परिषद सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से ग्रामीण व नगरवासियों में दहशत का माहौल है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 10:43 PM

तेघड़ा.

तेघड़ा नगर परिषद सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से ग्रामीण व नगरवासियों में दहशत का माहौल है. बिहार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने सभी अनुमंडल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू पीड़ित लोगों के समुचित इलाज, जांच एवं उचित दवा की व्यवस्था का निर्देश दिया है. बावजूद तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन डेंगू को लेकर लापरवाह बना है, जिसकी कहानी तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल की तस्वीर बयां कर रही है. जानकारों की मानें तो तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में न डेंगू की समुचित जांच की जा रही है और न ही इलाज. मजबूरन लोग निजी अस्पताल में इलाज करवाने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र में एक डेंगू पीड़ित की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी और मृतक के परिवार में एक व्यक्ति अब भी डेंगू के प्रकोप से जूझ रहा है. वहीं सरकारी अस्पताल में सुविधा के अभाव में डेंगू पीड़ित निजी क्लिनिक की ओर रुख कर रहे हैं. लेकिन अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा प्रबंधन बेसुध है और तेघड़ा के निजी नर्सिंग होम और क्लिनिक में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार ने पिछले दिनों अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू को लेकर समुचित व्यवस्था करने का अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया था. वहीं तेघड़ा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रामकृष्ण ने बताया कि डेंगू मरीजों का एलिसा टेस्ट सदर अस्पताल में हो रहा है. अनुमंडल अस्पताल में इसकी जांच नहीं होती है. अस्पताल आने वाले मरीजों का प्लेटलेट्स की जांच होती है. टायफायड मरीजों के भी प्लेटलेट्स घट सकते हैं. इससे पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि वैसे मरीजों को डेंगू ही है. डेंगू की पहचान होने पर मरीजों को उपयुक्त इलाज किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार तेघड़ा कि स्थिति डेंगू को लेकर भयावह है, सरकारी अस्पताल प्रबंधन लापरवाह है. एक एक परिवार में चार, पांच लोग डेंगू से पीडित हैं. लोग जान बचाने के लिए निजी क्लिनिक का सहारा ले रहे हैं. जिस कारण पीड़ित लोगों को मनमाना खर्च करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने डीएम से तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version