19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : सिक्सलेन पुल निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराएं विभाग के अधिकारी : डीएम

Begusarai News : बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने शनिवार को सिमरिया गंगा तट पर चल रहे सिक्सलेन सड़क पुल, डबल ट्रैक रेल पुल, राजेन्द्र पुल की सड़क के जीर्णोद्धार कार्य एवं चकिया व बीहट में रेल ट्रैक पर चल रहे आरओबी निर्माण का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया.

बीहट. बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने शनिवार को सिमरिया गंगा तट पर चल रहे सिक्सलेन सड़क पुल, डबल ट्रैक रेल पुल, राजेन्द्र पुल की सड़क के जीर्णोद्धार कार्य एवं चकिया व बीहट में रेल ट्रैक पर चल रहे आरओबी निर्माण का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा छठ पूजा के बाद कल्पवास क्षेत्र में बचे कार्यों को भी जल्द पूरा करने को लेकर सदर एसडीओ व बरौनी सीओ को निर्देश दिया गया. इस मौके पर उनके साथ बेगूसराय डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, सदर एसडीओ राजीव कुमार,सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार,सीओ सूरजकांत के अलावे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिषेक कुमार, एनएचएआई अधिकारी बीएन सिंह, एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर प्रमोद कुमार पांडेय,सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण में जुटे वेलस्पन एजेंसी के जीएम रजनीश कुमार, एसपी सिंगला एजेंसी के पीएम रविशंकर सिंह, सुमित कुमार सिंह, निपेन्द्र कुमार समेत संबंधित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण कार्य में जुटी वेलस्पन व एसपी सिंगला एजेंसी ने अगले वर्ष मार्च-अप्रैल 2025 तक हर हाल में पुल निर्माण का कार्य पूरा होने की बातें कही. वहीं सिमरिया गंगानदी पर ही निर्माण हो रहे दोहरी लाइन रेल पुल निर्माण का कार्य व राजेन्द्र पुल सड़क की मरम्मत का कार्य संबंधित अधिकारियों ने अगले वर्ष जून 2025 तक पूरा होने की बातें कही. वहीं निरीक्षण के क्रम में चकिया व बीहट एफसीआई रेलवे लाइन पर निर्माणाधीन आरओबी को मार्च 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने की बातें पुंजलॉयड एजेंसी के अधिकारी ने कही.डीएम ने निर्माण में जुटे अधिकारियों को इसे मिशन के रूप में लेकर आस्था का महापर्व छठ के बाद श्रम शक्ति को बढ़ाकर सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरा कर लेने का निर्देश दिया है.उन्होंने सिमरिया धाम में रीवर फ्रंट समेत अन्य बचे विकास व सौंदर्यीकरण कार्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया.

एलिवेटेड फ्लाइओवर का डीएम ने किया निरीक्षण :

बेगूसराय शहरी क्षेत्र में बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य का डीएम तुषार सिंगला नई निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय पूरा किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि फ्लाइओवर निर्माण होने से ट्रैफिक चौक से बस बस स्टैंड तक जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें