बाइक से बरात जा रहे उपप्रमुख के भाई को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत चुरामनचक गांव निवासी उपप्रमुख पंकज कुमार के छोटे भाई करीब 30 वर्षीय धीरज कुमार की मौत सड़क हादसे में हो जाने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:58 PM

साहेबपुरकमाल/ भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत चुरामनचक गांव निवासी उपप्रमुख पंकज कुमार के छोटे भाई करीब 30 वर्षीय धीरज कुमार की मौत सड़क हादसे में हो जाने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक का शव गांव आते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक के परिजनों में बताया कि बुधवार को रात्रि में धीरज कुमार अपने रिश्तेदार के गांव राजापुर से भागलपुर नवगछिया के लिए बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति बरात जा रहा था. इसी क्रम में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही धीरज ने दम तोड़ दिया. वहीं मृतक धीरज के साथ दूसरे जख्मी व्यक्ति का इलाज चल रहा है. मृतक धीरज पांच भाई में मझला भाई था. मृतक के शव गांव आते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. शव में लिपटकर मृतक की मां गायत्री देवी व पत्नी कविता कुमारी चित्कार मार मारकर रोते बिलखते बेसुध हो जाती थी. वहीं नौ वर्षीय पुत्री खुशी भी अपने पिता के शव को झकझोरते हुए उठाने का प्रयास कर रही है, पर मासूम बच्ची को ये नहीं पता है कि अब मेरे पापा सदा के लिए सो गये हैं, अब वो उठने वाले नहीं हैं. वहीं मृतक के पिता जुगत लाल यादव व भाई पंकज कुमार भी स्तंभ थे. परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक अपने पीछे एक नौ वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी व एक चार वर्षीय पुत्र शिवराज कुमार को अनाथ करके छोड़कर चले गए. मृतक धीरज काफी मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, स्थानीय मुखिया सुरेंद्र कुमार, मुखिया महंत प्रणव भारती, सोनू कुमार, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, लाल बाबू पासवान, पंसस उमेश दास, पंसस प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, सीताराम सहनी, कांग्रेस नेता रवि रंजन, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार वर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, इंद्रदेव राय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मृतक के घर पर पहुंचकर इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उनके पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version