बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौत
ग्यारह हजार वोल्टेज प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से एक छठ व्रती महिला की मौत हो गयी. घटना डफरपुर पश्चिमी में सोमवार को हुई.
नावकोठी.
ग्यारह हजार वोल्टेज प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से एक छठ व्रती महिला की मौत हो गयी. घटना डफरपुर पश्चिमी में सोमवार को हुई. मृतका फूलेना सिंह की 50 वर्षीया पत्नी रेखा देवी है. परिजनों ने बताया कि मृतका छठ पर्व के लिए गेहूं धोकर, कूटकर पड़ोसी फंटूश सिंह के छत पर सुखाने गई हुई थी. छत के मात्र ढाई फीट की ऊंचाई पर 11000 हजार वोल्टेज का तार गुजरता है. गेहूं सुखाने के क्रम में वह उस तार के संपर्क में आ गयी. कुछ देर छटपटा कर दम तोड़ दी. तार के चपेट में आने के बाद उसके गुर्राहट की आवाज सुनकर कई व्यक्ति छत पर आये पर वह दम तोड़ चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण इसकी मौत हुई है. छत पर से तार हटाने के लिए विभाग को कई बार लिखित व मौखिक कहा गया. लेकिन इसे हटाना मुनासिब नहीं समझा और न ही तार पर रबर का कबर ही लगाया गया. सीओ सूरज कुमार, बीडीओ चिरंजीव पांडेय, मुखिया ई रंजीत कुमार पमपम ने शोकाकुल स्वजनों को ढांढस बंधाया. सरकारी प्रावधान के अनुरूप हरसंभव मदद का भरोसा दिया. अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.विक्षिप्त किशोर की पोखर में डूबने से मौत : नावकोठी.
थाना क्षेत्र के महेशवारा पंचायत के रमौल में एक अर्ध विक्षिप्त किशोर की पोखर में डूब जाने से मौत हो गयी. स्थानीय मुखिया अजय सहनी ने स्वयं तैरकर पानी से शव को बाहर निकाला. मृतक पंचायत के वार्ड नौ रमौली के अनिल सदा का 12 वर्षीय पुत्र पिंटु कुमार हैं. मुखिया ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था. अर्धनग्न अवस्वथा में इधर-उधर भटकते रहता था. सोमवार को रमौली के कुमारा कैरियक चौर में प्रणय सिंह के पोखर में स्नान करने के दौरान डूब गया. इसकी सूचना मुखिया सहित परिजनों को दी गयी. स्थानीय लोग एवं मुखिया ने पोखर से लाश बरामद कर गहरे पानी से बाहर निकाला. मृतक की माता संजू देवी सहित अन्य शोकाकुल परिजन को बीडीओ चिरंजीव पांडे, सीओ सूरज कुमार, मुखिया आदि ने सांत्वना दी. सरकारी अनुदान दिलाने का भरोसा दिया. सहायक थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला मौके पर पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरा की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है