14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल इंजन की सरकार बिहार में खेलों का कर रही विकास : गिरिराज सिंह

खेल प्रतियोगिता 2024 का विधिवत उद्घाटन गांधी स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर तथा गुबारा उड़ा कर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किया.

बेगूसराय.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना,खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बेगूसराय जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 का विधिवत उद्घाटन गांधी स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर तथा गुबारा उड़ा कर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता मौजूद थे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय नगर निगम की मेयर पिंकी देवी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला पार्षद अमित देव, जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय वीरेश सहित अन्य लोग मौजूद थे. आगत अतिथियों का सम्मान उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ऐश्वर्य कश्यप तथा बेगूसराय के अनुमंडल पदाधिकारी ने चीवर तथा प्रतीक चिह्न देकर किया. मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक रंधीर कुमार तथा अरविंद सिंह ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की डबल इंजन की सरकार में बिहार में खेल खिलाड़ियों का विकास हो रहा है. बिहार सरकार पूरे राज्य में हर प्रखंड में स्टेडियम निर्माण तथा हर पंचायत में क्लबों के माध्यम से खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने मंच पर उपस्थित बिहार सरकार के खेल मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा की पहली बार बिहार के खेल मंत्री बेगूसराय की धरती से बने हैं. बेगूसराय जिला बिहार में खेलों की नर्सरी है. खेल मंत्री के नेतृत्व में जिले में भी खेल खिलाड़ियों का उत्थान होगा. इस अवसर पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार राज्य में खेलों को आगे बढ़ाने हेतु प्रत्येक पंचायत में खेल क्लबों का गठन करने जा रही है. राजगीर में बिहार का पहला स्पोर्ट्स एकेडमी सह खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. हर जिले में किसी न किसी खेल का एकलव्य सेंटर स्थापित किया जा रहा है. विभिन्न खेल संगठन तथा खिलाड़ियों की मांग पर बेगूसराय जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण का मेरा प्रयास होगा ताकि यहां के खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिल सके. उन्होंने जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. बेगूसराय नगर विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि बेगूसराय में खेलों का कल्चर डेवलप हुआ है इसे आगे भी बनाए रखने की जरूरत है. जिले में खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में मेरा हरसंभव सहयोग रहेगा. मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर बेहतर कार्य कर रही है. प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण, मेडल जितने पर खिलाड़ियों को नगद इनाम तथा नौकरी भी दे रही है आने वाले समय में बिहार खेलों की अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा. मेयर पिंकी देवी ने कहा कि बेगूसराय में निरंतर खेलों का आयोजन होने से यहां के खिलाडियों को उचित प्लेटफार्म मिल पा रहा है. निगम प्रशासन हर सहयोग हेतु तत्पर है. युवा पीढ़ी ग्राउंड से जुड़े एवम खेलों में कैरियर बनाएं. इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ऐश्वर्य कश्यप ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में इस बार कुल 17 खेलों का आयोजन शहर के पांच मैदानों में किया जा रहा है. आज गांधी स्टेडियम में कबड्डी (बालक/बालिका) खो खो (बालक/बालिका) वॉलीबॉल (बालक) कुश्ती (बालक) की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि श्री कृष्ण इंडोर स्टेडियम में योगा (बालक/बालिका) तथा वूशु (बालक/बालिका) का आयोजन जबकि कल्याण केन्द्र बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में ताइक्वांडो (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता तथा बी पी स्कूल में क्रिकेट (बालक) अंडर 14 की चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उपरोक्त सभी खेलों के आयोजन में लगभग दो हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता की जानकारी जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने देते हुए बताया कि गांधी स्टेडियम में वॉलीबॉल (बालिका) खो खो (बालिका) कबड्डी (बालक/बालिका) का रेस्ट मैच,कल्याण केंद्र बरौनी रिफाइनरी में ताइक्वांडो (बालक/बालिका) की रेस्ट मैच तथा बास्केटबॉल (बालक/बालिका) का मैच,बीपी स्कूल में क्रिकेट अंडर 17 का ट्रायल तथा शतरंज (बालक बालिका) का मैच, श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन (बालक/बालिका) की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में कबड्डी संघ के पवन कुमार, योग संघ के संदीप कुमार, ताइक्वांडो संघ के नंदू कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक ब्रजेश कुमार, पिंकी कुमारी, बबिता कुमारी, आरती कुमारी, अमन कुमार, दीपक दीप, मणिकांत, रौशन राय, चिरंजीव ठाकुर, नितेश कुमार, रामबाबू, अंशु कुमार सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें